Royal Enfield बेचेगी जांबाजों की यूज की हुई 15 चुनिंदा बाइक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ हफ्ते पहले 15 NSG कमांडो भारत के 13 राज्यों की 8,000 किलोमीटर लम्बी रोड-ट्रिप पर गए थे, इस ट्रिप का मकसद था लोगों के बीच आतंकवाद को लेकर जागरूकता पैदा करना। इस ट्रिप में जो बाइक्स इस्तेमाल की गयी थी उन्हें Royal Enfield ने बेचने का फैसला किया है, इससे मिलने वाली धनराशि ‘Prerna’ नाम के NGO को दी जाएगी। ये NGO गरीब बच्चों की पढाई में मदद करता है। NSG के ब्लैक कैट कमांडो द्वारा इस्तेमाल की गयी सभी 15 मोटरसाइकिल बिक्री के लिए होगी और हरेक की कीमत 1 लाख 90 हजार रुपये रखी गयी है। जो लोग इन्हें खरीदने की इच्छा रखते हैं, वो Royal Enfield की micro-sale वेबसाइट पर लॉग ऑन कर सकते हैं। आपको इस साईट पर रजिस्टर करना होगा और सेल 13 दिसम्बर 2017 से शुरू होगी। आगे और भी जानकारी देंगे, पर उससे पहले देखिए ये वीडियो।
आपको बता दें कि सेल से पहले हरेक बाइक Royal Enfield द्वारा सर्विस की गयी है, और इनके ऊपर आपको ऑफिसियल वारंटी भी मिलेगी। इन बाइक्स के ऊपर एक मेटल प्लेट लगा होगा जिसपर ब्लैक कैट कमांडो की भावना और उनकी 8000 किलोमीटर की यात्रा को यादगार बनाने के लिए एचिंग होगी। Stealth Black 500 इंडियन मार्केट में Royal Enfield द्वारा लॉन्च की गयी लेटेस्ट बाइक है। इस बाइक में 500 सीसी, यूनिट कंस्ट्रक्शन 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. ये एयर-कूल्ड, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन 27.2 बीएचपी और 41.3 एनएम, उत्पन्न करता है, और ये कम आरपीएम पर ज्यादा टॉर्क के लिए जाना जाता है।
इंजन में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है, और इसमें hydraulic tappets भी इस्तेमाल किये गए हैं। और इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगा है। गाड़ी के दोनों पहियों पर डिस्क-ब्रेक्स लगे हैं। पूरी मोटरसाइकिल पे मैट ब्लैक रंग का फिनिश है, जो इसे Royal Enfields के Classic रेंज में एक नायाब पहचान देता है। Classic 500 Stealth Black के साधारण मॉडल की ऑन-रोड प्राइस लगभग 2 लाख 5 हजार रुपये है। Stealth Black 500, इंडिया में Royal Enfield के रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल के Classic रेंज में सबसे ऊपर विराजमान है।
अगले साल Royal Enfield दो नयी बाइक्स Interceptor 650 और Continental GT 650 लॉन्च करेगी। दोनों में ही हाल में विकसित किया गया parallel twin cylinder engine लगा होगा। ये बाइक्स इंडिया में बेची जाने वाली सबसे पावरफुल और महंगी Royal Enfield होंगी। इनमें ABS, स्लिपर क्लच, 6-स्पीड गियरबॉक्स, फ्यूल इंजेक्शन, और एयर-ऑयल कूलिंग भी होगा। वहींं इन दोनों गाड़ियों की अनुमानित कीमत लगभग 3-4 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए।
Created On :   12 Dec 2017 8:45 AM IST