डुकाटी डेजर्टएक्स भारत में हुई लॉन्च, जानें इस दमदार बाइक की कीमत

Ducati DesertX launch in India, know the price of this powerful bike
डुकाटी डेजर्टएक्स भारत में हुई लॉन्च, जानें इस दमदार बाइक की कीमत
ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल  डुकाटी डेजर्टएक्स भारत में हुई लॉन्च, जानें इस दमदार बाइक की कीमत
हाईलाइट
  • Ducati DesertX की एक्स-शोरूम कीमत 17
  • 91
  • 000 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Ducati (डुकाटी) ने भारत में दमदार ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल Ducati DesertX (डुकाटी डेजर्टएक्स) को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई है, इसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में सभी डुकाटी डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। वहीं कंपनी के अनुसार, बाइक की डिलीवरी जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होगी।

बात करें कीमत की तो, नई Ducati DesertX मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 17,91,000 रुपए रखी गई है। इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस, ट्रॉयम्फ टाइगर 900 और हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 जैसी बाइक्स के साथ होगा।

लुक और फीचर्स
डुकाटी डेजर्टएक्स की स्टाइल 80 के दशक की एंड्यूरो मोटरसाइकिलों के मॉडर्न वर्जन की तरह है। इसमें विंडशील्ड हेडलैम्प और डबल फुल-एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इस बाइक में 21-इंच के फ्रंट व्हील दिए गए हैं। बात करें फीचर्स की तो Ducati DesertX में वर्टिकल हाई-रिजॉल्यूशन 5-इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले को स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकता है।  

इंजन और पावर
Ducati DesertX में डेस्मोड्रोमिक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ 937 cc डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा 11° ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,250 rpm पर 110 hp का पावर और 6,500 rpm पर 92 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन मल्टीस्ट्राडा V2 के जैसे अलग-अलग डेडिकेटेड रेशियो वाले गियरबॉक्स के साथ आता है। 


 


 
 

Created On :   12 Dec 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story