एंट्री करने वाली है इलेक्ट्रिक बुलेट, एक बार चार्ज होने पर 250 किमी तक चलेगी

Electric bullet of Royal Enfield is launching soon will run 250km on one charge
एंट्री करने वाली है इलेक्ट्रिक बुलेट, एक बार चार्ज होने पर 250 किमी तक चलेगी
एंट्री करने वाली है इलेक्ट्रिक बुलेट, एक बार चार्ज होने पर 250 किमी तक चलेगी
हाईलाइट
  • 4 से 5 लाख रुपए तक होगी कीमत।
  • एक बार चार्ज होने पर 250 किमी तक चलेगी।
  • रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में लॉन्च करने जा रही है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दामों से परेशान आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बाइक एक बेहतरीन विकल्प होगी। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 2020 तक लॉन्च हो सकती है। भारत में अभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को काफी पसंद किया जा रहा है, अब इलेक्ट्रिक बाइकों की मदद से प्रदूषण पर भी काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा। 

इलेक्ट्रिक बाइक के खास फीचर्स और कीमत
रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक बाइक को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसका लुक और डिजाइन बहुत ही आकर्षक होंगे। वहीं बाइक इंटेलिजेंट पावर मैनेजमेंट, लिथियम आयन बैटरी, एयरोडायनैमिक बॉडी जैसे फीचर्स से लैस है। बाइक के इंजन की बात करें तो बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे एक पॉवरफुल बैटरी की मदद से करंट उपलब्ध कराया जाएगा। इस बैटरी को एक बार पर चार्ज करने पर आप 250 किमी तक चल सकते हैं। इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 4 से 5 लाख रुपए तक हो सकती है। 

Created On :   24 Aug 2018 7:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story