VIDEO : एक बार चार्ज करने पर 150km चलती है 32kg की ये फोल्डेबल स्कूटर

VIDEO : एक बार चार्ज करने पर 150km चलती है 32kg की ये फोल्डेबल स्कूटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कभी आपने सोचा था क्या? कि, एक स्कूटर को आप फोल्ड करके अपने साथ कहीं भी ले जा सकेंगे। यूनाइटेड स्टेटस के लास वेगस में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े इलैक्ट्रॉनिक मेले CES (कन्ज़्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स शो) में एक अनोखी स्मार्ट स्कूटर को शोकेस किया गया। लग्जैंबर्ग की कंपनी ने फोल्ड हो जाने वाली यूजेट स्कूटर पेश की है। यूजेट को आधुनिक डिजाइन और असिमेट्रिक फ्रेम पर बनाया गया है और इसे फोल्ड किया जा सकता है। साथ ही इस स्कूटर का वजन सिर्फ 32 किलोग्राम है।कम वजन और घड़ी हो जाने की खासियत इस स्मार्ट स्कूटर को कहीं भी ले जाना बहुत आसान बनाती है। कंपनी ने स्कूटर को हल्का बनाने के साथ एडवांस अलॉय व्हील और कार्बन फाइबर के पुर्जे लगाए हैं। यूजेट में अडाप्टिव एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी ब्रेक लाइट और टेल लाइट दिए गए हैं। इस इलैक्ट्रिक स्कूटर के साथ 3 राइडिंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं।

यूजेट को दमदार इलैक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है जो 5.44 bhp पावर और 90 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इस स्कूटर के पहियों को देखकर आपको अजीब लग रहा होगा तो बता दें कि इसके व्हील में बेरिंग और साधारण पहिए नहीं दिए गए हैं। कंपन ने स्कूटर में बाहरी बुशिंग और पेरिमीटर डिस्क ब्रेक्स के साथ अंदरूनी क्लिपर दिया है। यूजेट दो तरह की बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है जिसमें एक सीमित दूरी 70 km के लिए और दूसरी 150 km तक चलाई जाने के लिए। इस स्कूटर को काफी तेजी से चार्ज भी किया जा सकता है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटा लगता है। स्कूटर में लगी बैटरी को बदला जा सकता है और इसे दूसरी डिवाइस चार्ज करने के लिए किसी पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके म्यूजिक प्लेयर भी चलाया जा सकता है।

यूजेट में बिल्कुल नई कम्यूनिकेशन तकनीक दी गई है जिसमें 3G, GPS, Wifi और ब्लूटूथ शामिल हैं। स्कूटर को कन्फिगर करना हो या किसी समस्या का पता लगाना हो तो इसके फुल-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल को मोबाइल डिवाइस से कनेक्ट करके किया जा सकता है। कंपनी ने इस स्कूटर का उत्पादन 2017 में शुरू किया था। जितना ये स्कूटर अनोखा हैै वैसी ही इसकी कीमत है।  70 km रेन्ज वाली स्कूटर की भारत में कीमत 6 लाख रुपए से ज्यादा है, वहीं 150 km रेन्ज वाली यूजेट की कीमत लगभग 7 लाख रुपए है। पहले यूजेट यूरोप में बेची जाएगी और बाद में कंपनी इसे एशिया के कुछ हिस्सों के साथ यूनाइटेड स्टेट्स में भी लॉन्च कर सकती है।

Created On :   16 Jan 2018 9:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story