लॉन्च हुई Ford Aspire Facelift , जानें खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की कार निर्माता कंपनी Ford अपनी पॉपुलर सेडान कार Aspire को नए अवतार में पेश करने जा रही है। Ford Aspire के Facelift वेरिएंंट को आज (4 अक्टूबर) को लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने नए मॉडल को अपनी वेबसाइट पर पेश किया था। जारी की गई नई तस्वीरों में कार का एक्स्टीरियर काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। वहीं इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 5,55000 लाख से शुरु होती है।
इंजन
Ford Aspire Facelift के टॉप वेरिएंट में नया Ecosports 1.5 लीटर- 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 123ps पावर और 150nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
लोअर वैरिएंट में 1.2 लीटर- 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 96ps पावर और 120nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Aspire के डीजल वैरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। जो कि 100ps पावर और 215nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
सुरक्षा
इस कार में सुरक्षा के तौर पर 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। कार में ईबीडी और ABS (Anti-lock braking system) दिया गया है।
इस कार के इंटीरियर में नया फ्री स्टाइल डैशबोर्ड दिया गया है। कार के टॉप वेरिएंट में 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। वहीं लॉअर वेरिएंट में FLY टच यूनिट दी गई है। इसके अलावा इसमें इंजन स्टार्ट/ स्टॉप बटन, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड आडियो कंट्रोल और यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। कार में फ्रंट और रियर पावर विंडो दी गई है।
नई Aspire Facelift में आकर्षक बोल्ड बंपर दिया गया है। इसमें क्रोम फिनिश वाली ग्रिल दी गई है। कार के किनारों पर फॉक्स एयर स्कूप लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें सी- शेप वाले फॉगलैंप लगाए गए हैं। इन्हें क्रोम सराउंड किया गया है। इसके रियर लुक को भी अपडेट किया गया है। कार के टॉप वेरिएंट में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
Created On :   25 Sept 2018 1:56 PM IST