लॉन्च हुई Ford Aspire Facelift , जानें खासियत

Ford Aspire Facelift to be launched on October 4, learn specialty
लॉन्च हुई Ford Aspire Facelift , जानें खासियत
लॉन्च हुई Ford Aspire Facelift , जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की कार निर्माता कंपनी Ford अपनी पॉपुलर सेडान कार Aspire को नए अवतार में पेश करने जा रही है। Ford Aspire के Facelift वेरिएंंट को आज (4 अक्टूबर) को लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने नए मॉडल को अपनी वेबसाइट पर पेश किया था। जारी की गई नई तस्वीरों में कार का एक्स्टीरियर काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। वहीं इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 5,55000 लाख से शुरु होती है।

इंजन 
Ford Aspire Facelift के टॉप वेरिएंट में नया Ecosports 1.5 लीटर- 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 123ps पावर और 150nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

लोअर वैरिएंट में 1.2 लीटर- 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 96ps पावर और 120nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Aspire के डीजल वैरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। जो कि 100ps पावर और 215nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 

सुरक्षा
इस कार में सुरक्षा के तौर पर 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। कार में ईबीडी और ABS (Anti-lock braking system) दिया गया है। 


 

Created On :   25 Sept 2018 1:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story