2018 में आएगी Ford की Figo Crossover, बिना स्टीकर के हुई स्पॉट

Ford Figo Cross Spied Undisguised For The First Time.
2018 में आएगी Ford की Figo Crossover, बिना स्टीकर के हुई स्पॉट
2018 में आएगी Ford की Figo Crossover, बिना स्टीकर के हुई स्पॉट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बस कुछ ही घंटों बाद नये साल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में फोर्ड इंडिया ने अपने साल को नये अंदाज में सेलीब्रेट करने की तैयारी पूरी कर ली है। फोर्ड जल्द ही पॉपुलर हैचबैक-एसयूवी क्रॉसओवर क्लब जॉइन करने वाली है क्योंकि हाल ही में फीगो पर आधारित क्रॉसओवर बिना केमुफ्लैग स्टीकर्स के स्पॉट हुई है। कंपनी इसे फोर्ड फीगो क्रॉस का नाम दे सकती है और फिलहाल बिक रही फोर्ड फीगो हैचबैक पर आधारित होगी। कंपनी इस क्रॉसओवर को अपडेटेड डिज़ाइन, अलग से बॉडी क्लैडिंग और नए फीचर्स के साथ बाज़ार में लाने वाली है। लीक हुई इमेज से पता चलता है कि फोर्ड ने 2018 ऑटो एक्सपो में पेश करने के लिए इस हैचबैक को लगभग तैयार कर लिया है। भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई i20 एक्टिव, टोयोटा इटियॉस क्रॉस, फीएट अर्बन क्रॉस और इसी सैगमेंट की दूसरी कारों से होने वाला है। ये तस्वीरें carwale.com से ली गई हैं।

Exclusive: Ford Figo Cross revealed, to get 1.2-litre dragon engine

वैसे तो नई फोर्ड फीगो क्रॉस कंपनी की हैचबैक फीगो का ही अपडेटेड मॉडल है लेकिन इस कार की स्टाइलिंग में कई गौर फरमाने वाले बदलाव किए गए हैं। कार में हैक्सागोनल ग्रिल लगाई गई है जो फोर्ड मस्टैंग में इस्तेमाल की जाती है, इसके साथ ही नए हैडलैंप्स फॉक्स बैश प्लेट वाला बंपर लगाया गया है। फोटोज में पता चलता है कि इस कार में प्रोजैक्टर लेंस और एलईडी डीआरएल नहीं दिए गए हैं। केबिन की बात करें तो कंपनी ने नई फीगो क्रॉसओवर में फोर्ड एकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट वाला बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके साथ ही कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ SYNC3 कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है। क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी इस कार की फीचर लिस्ट से नदारद है।

माना जा रहा है कि फोर्ड इंडिया ने फीगो क्रॉसओवर में कंपनी ने बिल्कुल नया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो ड्रैगन सीरीज का है। अनुमानित है कि यह इंजन 90 bhp पावर जनरेट करने वाला होगा और कहा गया है कि यह इस चेसिस में लगने वाला सबसे दमदार इंजन होगा। कंपनी कार के डीजल वेरिएंट में पुराने 1.5-लीटर TDSi इंजन को फिर से दे सकती है जो 100 bhp पावर जनरेट करता है। दोनों तरह के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है और फिलहाल फोर्ड ने इस कार के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Created On :   30 Dec 2017 9:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story