संभल कर... ये Ciaz करती हैं हिप्नोटाइज !
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की सियाज (Ciaz) मार्केट में बेस्ट सेलिंग सेडान्स में से एक बन चुकी है और ये इंडिया में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली Honda City और Hyundai Verna को कड़ी टक्कर दे रही है। जहां Ciaz कई देशों में उपलब्ध है, Thailand के मार्केट में Ciaz के कुछ एक्सट्रीम बॉडी किट्स हैं। जब Ciaz को मॉडिफाई करने की बात आती है तो इंडियन्स भी ज्यादा पीछे नहीं। तो पेश है इंडिया की टॉप 5 मॉडिफाइड Ciaz।
Type X
ये इंडियन मार्केट में सबसे रेडिकल दिखने वाली Maruti Ciaz में से एक है। इस मॉडिफिकेशन जॉब में गाड़ी में एक नयी बॉडी किट लगायी गयी है जिसमें फ्रंट बम्पर, रियर बम्पर, और साइड स्कर्ट शामिल हैं। अपने स्टॉक फॉर्म में Ciaz बिल्कुल भी अग्रेसिव नहीं लगती लेकिन ये मॉडिफिकेशन जॉब Ciaz में कुछ ऐसे फीचर्स जोड़ता है जो इसे एक अग्रेसिव लुक देते हैं। ये जॉब 360 Motoring द्वारा किया गया था और ये गाड़ी केरल की है। इसमें स्टॉक 1.3 लीटर DDiS इंजन ही लगा है।
Deep Dish
ये Ciaz के लिए एक सिंपल लेकिन एलीगेंट दिखने वाला मॉडिफिकेशन जॉब है। इस कार में बॉडी पर क्रोम नहीं है लेकिन मेश ग्रिल उपलब्ध है। एक दूसरा उल्लेखनीय फीचर है गाड़ी के डीप-डिश 17-इंच व्हील्स जिनपर 215/50/17 टायर्स हैं। कार में S ट्रिम बॉडी किट भी है जो इसमें फ्रंट बम्पर लिप, साइड स्कर्ट और रियर बम्पर अंडरलिप जैसी चीजें जोडती है। कार में पावरफुल लैंप वाले अपडेटेड प्रोजेक्टर हेडलैंप भी हैं। इसमें ड्यूल टोन लुक भी है और रूफ को ग्लॉस ब्लैक कलर में रंगा गया है।
Modsters
Chennai की मॉडिफिकेशन हाउस Modsters इंडिया में Ciaz के लिए 5 पीस इम्पोर्टेड बॉडी किट ऑफर करती है और ये काफी एक्सट्रीम दिखता है। इस बॉडी किट में इंटीग्रेटेड DRLs के साथ नया फ्रंट बम्पर भी है। कार में साइड स्कर्ट भी है जो Ciaz की ओवरऑल अपील को बढ़ाता है। इसके रियर बम्पर में एक ड्रामेटिक अंडरबॉडी लिप है जो इसके अग्रेसिव लुक को और भी हाईलाइट करता है।
Striking Yellow
किसी भी गाड़ी के लुक्स को बेहतर करने का सबसे अच्छा तरीका है बॉडी रैप्स। गुजरात के इस Ciaz में एक बॉडी रैप है जो इसे काफी हाईलाइटेड लुक देता है। पूरी बॉडी में येलो रैप है जिसके साथ बोनट पर काले रंग के रेसिंग स्ट्राइप हैं। इस गाड़ी में ब्लैकड आउट रूफ भी है. ये आसान मॉडिफिकेशन सभी का ध्यान खींचती है।
Back to concept
Maruti ने Ciaz कांसेप्ट को इसके लॉन्च के पहले Auto Expo में डिस्प्ले किया था और इसने काफी विसिटर्स का ध्यान खींचा। ये बेहतरीन दिखने वाली Ciaz कांसेप्ट गाड़ी के प्रोडक्शन मॉडल से ज्यादा मिलती है लेकिन इसमें फ्यूचरिस्टिक दिखने वाले लैम्प्स हैं। उदाहरण के लिए हेडलैंप में इंडीकेटर्स के साथ इंटीग्रेटेड सॉलिड DRL हैं। बम्पर भी प्रोडक्शन मॉडल के मुकाबले काफी अग्रेसिव दिखता है। आप इस देश में किसी भी मॉडिफिकेशन हाउस की मदद से इसका कांसेप्ट लुक पा सकते हैं।
Created On :   28 March 2018 9:51 AM IST