कुछ ऐसी दिखेगी 2018 में लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki की Ertiga

here is what 2018 all new Maruti suzuki Ertiga will look like.
कुछ ऐसी दिखेगी 2018 में लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki की Ertiga
कुछ ऐसी दिखेगी 2018 में लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki की Ertiga

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने अपनी नई नवेली Ertiga को इडियन रोड्स पर टेस्ट करना शुरू कर दिया है। ये कार इसी साल के अंत में इंडिया में लॉन्च की जाएगी।  नई अर्टिगा बलेनो जैसी कारों में इस्तेमाल हो रहे HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। मारुति सुजुकी फिलहाल इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्विफ्ट और डिजायर में भी कर रही है। हालांकि सभी कारों की स्टाइंलिग पूरी तरह से अलग होगी। 7 सीटर अर्टिगा के स्पाईशॉट्स के आधार पर पेश है ये रेंडर, आने वाली कार कुछ इस तरह दिखेगी।

 

 

जैसा की आप देख सकते हैं, इस नयी नवेली Ertiga के आगे के हिस्से को कहीं आधिक बुच लुक दिया गया है। इससे इस MPV को एक नया लुक मिला है जो कि Swift और Dzire से काफी अलग है। उम्मीद की जा रही है कि Maruti इस Ertiga में कुछ क्रॉसओवर एलेमेंट्स जोड़ेगी जो इसे पहले से अधिक मस्कुलर बनाएगी। इससे MPV को क्रॉसओवर स्टांस मिलेगा जो इसे खरीदने वाले की प्रोफाइल को काफी बढ़ा देगा। 

 

 

उम्मीद की जा रही है कि नयी Ertiga कहीं ज्यादा ताकतवर होगी। कहा जा रहा है कि इस कार में 1.4 लीटर K-Series इंजन की जगह नया 1.5 लीटर M15A पेट्रोल इंजन होगा।  ये इंजन कहीं ज्यादा पॉवर और टार्क जनरेट करेगा। 108 Bhp और 138 Nm, कंपनी इस कार में CNG-पेट्रोल ड्यूल फ्यूल ऑप्शन भी दे सकती है। ये इंजन मेन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। Maruti Suzuki शायद नया विकसित किया गया टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी इस कार में उपलब्ध कराये मगर इसके बारे में अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

 

 

ये नयी Ertiga भी जल्द बंद होने वाले मॉडल की तरह ही एक 7-सीटर होगी | मगर कहा जा रहा है कि इसके व्हीलबेस को स्ट्रेच कर अन्दर का स्पेस बढ़ा दिया जायेगा।  यही नही, नए HEARTECT प्लेटफार्म के इस्तेमाल की वजह से उम्मीद है कि new MPV अपने जल्द बंद होने वाले मॉडल की तुलना में कहीं अधिक हल्की होगी। इसका मतलब होगा कि ये अर्टिगा बेहतर पिकअप के साथ बेहतर माइलेज भी देगी। जहां तक कीमत की बात है तो Ertiga की कीमत 7 लाख रुपये से कम से शुरू होगी। मगर इसके टॉप-एंड मॉडल्स की कीमत कुछ नए फीचर्स की वजह से कहीं ज्यादा हो सकती है। 

 

तस्वीरें : gaadiWaadi.com

Created On :   5 Feb 2018 9:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story