Honda ने लॉन्च की नई स्कूटर Activa 5G, जानें कीमत और खासियत

Honda Activa 5G Launched In India, Prices Start At rupees 52,460.
Honda ने लॉन्च की नई स्कूटर Activa 5G, जानें कीमत और खासियत
Honda ने लॉन्च की नई स्कूटर Activa 5G, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने इंडिया में अपनी बेहद पसंद की जाने वाली स्कूटर ऐक्टिवा का 5G मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ऐक्टिवा 5G को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था। होंडा ने इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 52,460 रुपये रखी है और डीलक्स वेरिएंट के लिए ये कीमत बढ़कर 54,325 रुपये हो जाती है। फरवरी 2018 में होंडा ने ऐक्टिवा 5G को शोकेस करते ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। कंपनी ने नई ऐक्टिवा को कई सारे बदलावों के साथ लॉन्च किया है जिनमें ऑल-एलईडी हैडलैंप और उसके साथ दिया गया पोजिशन लैंप के साथ नए कलर ऑप्शन और कई छोटे बदलाव शामिल हैं।

 

Image result for activa 5g

 

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने तकनीकी रूप से होंडा ने ऐक्टिवा 5G में कोई बदलाव नहीं किया है। 2018 होंडा ऐक्टिवा 5G को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में इसका डीलक्स वेरिएंट कई सारे अलग से दिए गए फीचर्स से लैस है। इस स्कूटर में जहां पूरी बॉडी पर क्रोम वर्क दिया है, वहीं इसके साथ नया फ्रंट हुक और मफलर के लिए और भी टिकाउ प्रोटैक्टर दिया गया है। ऐक्टिवा 5G के इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर को बदलकर लगाया गया है जो सर्विस ड्यू इंडिकेटर्स और सीईओ ऑप्शन की जानकारी देने वाले डिजिटल डिस्प्ले से लैस है। इसके साथ ही स्कूटर में 4-इन-1 हुक के साथ सीट खोलने वाला स्विच और रिट्रैक्टेबल पिछला हुक दिया है।
 

2018 honda activa 5g instrument console

 

2018 होंडा ऐक्टिवा 5G पिछले मॉडल की तुलना में समान पावर वाले इंजन के साथ आती है। इसमें 109cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड BS-IV इंजन दिया है जो होंडा की ईको टेक्नोलॉजी से लैस है। CVT गियरबॉक्स वाला ये इंजन 8 bhp पावर और 9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 83 किमी/घंटा है। होंडा ने नई ऐक्टिवा को नए कलर्स में लॉन्च किया है जिसमें डैजल येल्लो मैटेलिक और पर्ल स्पार्टन रैड शामिल है। इसके अलावा कंपनी की ये स्कूटर 6 कलर्स में उपलब्ध है और भारत में होंडा ऐक्टिवा 5G का मुकाबला टीवीएस जूपिटर और हीरो डुएट जैसी स्कूटर्स से होगा। 

 

2018 honda activa 5g

 

Created On :   15 March 2018 8:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story