टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई 2018 Hyundai Creta Facelift, जानें नया बदलाव

Hyundai Creta Facelift Spotted with camouflage Testing In India
टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई 2018 Hyundai Creta Facelift, जानें नया बदलाव
टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई 2018 Hyundai Creta Facelift, जानें नया बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2018 हुंडई क्रेटा की फेसलिफट वर्जन एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर  स्पॉट हुआ है। कारों के एक शौकीन ने चेन्नई के हुंडई  मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के पास इस कार की कुछ फोटोज क्लिक की हैं। यह कंपनी का इस कार को दिया जाने वाला पहला फेसलिफ्ट अपडेट हैं। हुंडई जल्द ही भारत में नई कार क्रेटा फेसलिफ्ट का 2018 मॉडल लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस कार को भारी मात्रा में स्टीकर्स से ढका हुआ था ताकि कार में किए गए स्टाइल और कॉस्मैटिक बदलाव उजागर न हो जाएं। इसके बाद भी इस कार के हुए बदलावों को हमने पहचान लिया है, कार कई सारे बदलावों के साथ लॉन्च होगी। हुंडई इस कार को देश में 2 साल से ज्यादा समय से बेच रही है और फिलहाल हमें इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन का इंतजार है।

 

Image result for Hyundai Creta Facelift

 

जहां इस का भारत में मुकाबला भी जीप कम्पस और रेनॉ कैप्टर जैसी नई कारों से है, ऐसे में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने का ये सबसे सही समय है। माना जा रहा है कि क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को नई कास्केडिंग पैटर्न वाली ग्रिल, अलग डिजाइन के हैडलैंप्स और फॉगलैंप्स से लैस नए फ्रंट बंपर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कार में बॉडी क्लैडिंग और क्रोम वर्क को थोड़ा कम किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी कार में नई तरह के अलॉय व्हील्स लगे हैं, ऐसे में प्रोडक्शन मॉडल में भी कंपनी नए अलॉय दे सकती है। इस कार के पिछले हिस्से में भी बदलाव किए गए हैं और कंपनी इस कार में नए टेललैंप्स के साथ नई डिजाइन का टेलगेट दे सकती है।

 

Image result for Hyundai Creta Facelift

 

हुंडई  मोटर्स ने नई क्रेटा फेसलिफ्ट के केबिन में भी काफी बदलाव किए हैं और कई नए फीचर्स से कार को लैस किया है। कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी वाला नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाने वाला है। क्रेटा फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा ऐसा माना जा रहा है और कार को फिलहाल दिए जा रहे 1.6-लीटर गामा डुअल VTVT पेट्रोल इंजन, 1.6-लीटर U2 CRDi VGT और 1.4-लीटर U2 CRDi ऑयल बर्नर इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड और 1.6-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध है।

 

Created On :   23 Feb 2018 10:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story