Hyundai अगले साल इंडिया में लॉन्च करेगी पहली इलैक्ट्रिक कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai (हुंडई) ने खुलासा किया है कि कंपनी अगले भारत में अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। हुंडई का प्लान अगले तीन सालों में भारत में कई सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च करने का है जिसके लिए कंपनी 6,300 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने वाली है जिसमें नई ऑफिस बिल्डिंग के साथ पावरट्रेन का विकास किया जाना शामिल है। फिलहाल कंपनी ने यह तय नहीं किया है कि वह भारत में इऑनिक (Ioniq) ईवी सिडान लॉन्च करेगी या कोना एसयूवी का पूरी तरह इलैक्ट्रिक वर्जन। अगर ऐसा होता है तो हुंडई पहली कंपनी बन जाएगी जो भारत में पहली पूरी तरह इलैक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। यहां तक कि हुंडई इस मामले में मारुति सुज़ुकी को भी पीछे छोड़ सकती है जो 2020 में अपना पहला इलैक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वाय के कू ने कहा कि, “भारत में हमारा पहला इलैक्ट्रिक व्हीकल अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इस वक्त कंपनी ये फैसला लेने में लगी है कि हुंडई इऑनिक ईवी और फुल-इलैक्ट्रिक एसयूवी कोना में से किसे लॉन्च किया जाए।” फिलहाल हुंडई एक मार्केट स्टडी कर रही है जिसमें ग्राहकों के वाहनों की ओर झुकाव की प्रतिक्रिया ली जाएगी। इस स्टडी से हुंडई को ये फैसला लेने में आसानी होगी कि कौन सी कार पहले लॉन्च की जाए। इसके अलावा वाय की कू ने बताया कि कंपनी सरकार से इलैक्ट्रिक व्हीकल को लेकर स्पष्ट नीति का इंतजार कर रही है, इससे 2030 तक सभी कार कंपनियों 40 प्रतिशत इलैक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने का टार्गेट पूरा करने में आसानी होगी।
वाय के कू ने आगे बताया कि, “हम अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार को सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) यूनिट में लाएगी और इसे कंपनी के चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जाएगा। बाद में इसे बाजार से मिलने वाली प्रतिक्रिया पर भारत में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा, लेकिन इस प्रक्रिया में समय लगेगा।” इलैक्ट्रिक कारों के लिए सरकार के सहयोग पर ज़ोर देते हुए कू ने कहा कि, भारत में ईको-फ्रेंडली तकनीक को बढ़ावा देने के लिए फिलहाल लग रहे 12% GST को सरकार 5% पर ले आए। कू ने बताया कि जहां बैटरी से चलने वाले वाहन ही सबसे ज्यादा प्रचलित होंगे, ऐसे में कंपनी स्थानीय कंपनियों के साथ मिलकर बैटरी बनाने के लिए तैयार है।
Created On :   2 Feb 2018 10:18 AM IST