2018 इंडियन ऑटो एक्सपो में Hyundai लॉन्च करेगी नई Santro और i20
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी 2018 की शुरुआत में आयोजित होने वाला 2018 ऑटो एक्सपो में कई नई कारें लॉन्च होंगी या फिर पेश की जाएंगी। Hyundai भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, हो सकता है हुंडई ऑटो एक्सपो में अपनी दो एकदम नई हैचबैक सेंट्रो और i20 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। दोनों ही कारों को भारतीय सड़कों पर टेस्ट करते देखा जा चुका है। इन्हें भारत में 2018 में अफोर्डेबल hatchback के तौर पर लांच किया जायेगा।
नयी Santro की कीमत Eon से थोड़ी ज्यादा होगी और कीमत के मामले में ये Tata Tiago को टक्कर देगी। इसमें 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा जिसके बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं दी गयी है। इसमें एक 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स होगा जबकि उम्मीद है कि इसका एक AMT संसकरण भी बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। नई Santro की बॉडी डिजाइन ठीक इसके भारत में 1998 में लॉन्च हुए वर्जन की तरह होगी।
2014 में पहली बार भारतीय सड़कों पर आई Elite i20 का 3 साल बाद 2018 में फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतारा जाएगा। इस फेसलिफ्ट कार में वही पट्रोल और डीजल इंजन होंगे जो अभी उपलब्ध मॉडल में मौजूद हैं। इसमें बड़ी चुनौती फ्रंट और रियर स्टाइलिंग को लेकर होगी। इस कार में काफी नए फीचर्स होंगे। 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होगा और ये 99 BHP और 130 NM टार्क उत्पन्न करेगा।
इसमें 1.4 लीटर डीजल इंजन होगा मगर ये टर्बो-चार्ज होगा और 89 BHP और 220 NM टार्क जनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स होगा। एंट्री लेवल वर्जन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स होगा। ये पेट्रोल इंजन 82 BHP और 114 NM टार्क पैदा करेगा। इन hatchbacks के अलावा, Hyundai 2018 में Creta compact SUV का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करेगी। Creta में अन्दर और बाहर दोनों तरफ बदलाव किये गए हैं। Creta के फेसलिफ्ट संस्करण की कीमत फिलहाल उपलब्ध मॉडल जितनी ही होगी।
Created On :   1 Jan 2018 8:51 AM IST