कम कीमत पर लॉन्च हुई Hyundai की नई Verna, जानें कीमत और खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने इंडिया में अपनी नई जनरेशन वर्ना का 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन भारत में लॉन्च कर दिया है। अबतक भारत में इस सिडान का सिर्फ 1.6-लीटर वेरिएंट ही बेचा जा रहा है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स - E और EX में पेश किया है। बता दें कि हुंडई ने वर्ना 1.4-लीटर E वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये रखी है, वहीं इसके EX वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपये है। कंपनी ने नई जनरेशन वर्ना को अगस्त 2017 में लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से अबतक कार को 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है और 2,00,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस कार में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार की 10,500 से भी ज्यादा यूनिट इंटरनेशनल बाजार में निर्यात की हैं।
कार लॉन्च के मौके पर कंपनी के अधिकारी ने बताया कि, “नई जनरेशन हुंडई वर्ना एक सुपर सिडान है और अगस्त 2017 में लॉन्च के बाद से ही कार ने बाजार में अपनी काबीलियत साबित की है। नई जनरेशन वर्ना में 1.4-लीटर कप्पा डुअल VTVT पेट्रोल इंजन दिया गया है जो परफॉर्मेंस और माइलेज का परफैक्ट कॉम्बिनेशन है। हमें यकीन है कि हुंडई वर्ना का 1.4-लीटर वेरिएंट भी उतना ही पसंद किया जाएगा जितना 1.6-लीटर को किया जा रहा है।” हम पहले भी बता चुके हैं कि इससे पहले हुंडई ने भारत में नई जनरेशन वर्ना का सिर्फ 1.6-लीटर इंजन ही लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसका सस्ता विकल्प भी उपलब्ध कराया है।
हुंडई वर्ना 1.6 से तुलना करें तो वर्ना 1.4-लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये कम है और कीमत के हिसाब से कंपनी ने इस कार में कई सारे एडवांस और हाइटेक फीचर्स एड किए हैं। हुंडई ने नई सिडान वर्ना 1.4 में कप्पा डुअल VTVT इंजन लगाया है। यह इंजन 99 bhp पावर और 132 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। हुंडई के कुछ लोगों ने बताया कि वर्ना का नया मॉडल और भी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गया है और कंपनी ने इस कार का माइलेज 19.1 kmpl क्लेम किया है। बता दें कि यह आंकड़ा पिछले मॉडल से 8 प्रतिशत ज़्यादा है। नई वर्ना के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया है।
Created On :   11 Jan 2018 10:18 AM IST