INDIAN कल लॉन्च करेगी अपनी ये नई बाइक, जानें कीमत और खासियत

indian scout bobber to be launched at india bike week
INDIAN कल लॉन्च करेगी अपनी ये नई बाइक, जानें कीमत और खासियत
INDIAN कल लॉन्च करेगी अपनी ये नई बाइक, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी मोटरसाइकल कंपनी Indian कुछ ही दिनों में भारत में अपनी नई और दमदार बाइक 2018 इंडियन स्काउट बॉबर लॉन्च करने वाली है। कंपनी देश में इंडिया बाइक वीक 2017 में इस बाइक को लॉन्च करने वाली है। 4 महीने पहले ही इस मोटरसाइकल से पर्दा हटाया गया था। ये बाइक स्काउट बॉबर इंडियन स्काउट पर आधारित है और यह भारत में पहले से बेची जा रही है। कंपनी ने 2018 मॉडल को क्रूज़र बाइक का नैकेड वर्ज़न बनाया है और इसे गहरे ब्लैक कलर में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बाइक पर काफी कम क्रोम वर्क किया है और बिल्कुल नया लुक दिया है, हालांकि इसका डिज़ाइन स्काउट फैमिली से ही लिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कुछ मैकेनिकल बदलाव भी किए हैं।

simplezoom-img

 

भारत में इस शानदार बाइक की एक्सशोरूम कीमत 16 लाख रुपए है। इंडियन ने इस बाइक की बॉडी पर भी ज्यादा काम नहीं किया है और इसे रग्ड लुक दिया है। बाइक का रेट्रो लुक पुराने समय को याद दिला देता है। बाइक में नया ट्रैकर स्टाइल हैंडल दिया गया है। बाइक में बेहतरीन टायर्स और ब्लैक व्हील्स दिए गए हैं। बाइक में बिल्कुल नया ब्लैक हैंडलैंप लगाया गया है और एग्ज़्हॉस्ट शील्ड भी लगाई गई है। बाइक में स्पीडोमीटर भी ब्लैक ही लगाया गया है और सिंगल लैदर सीट इसे फुल बॉबर लुक देती है। इंडियन स्काउट बॉबर के फ्रंट में टेलिस्कोनिक फोर्क और पिछले हिस्से को 25 mm नीचा रखा गया है।

indian scout bobber

 

पावर की बात करें तो इंडियन ने स्काउट बॉबर में 1131cc का ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है। यह इंजन 99 bhp पावर और 97.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। भारत में सभी इंडियन शोरूम पर इस बाइक के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलिवरी आईडीडब्ल्यू लॉन्च के कुछ ही दिनों में शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपए रखा है।

Created On :   23 Nov 2017 7:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story