जीप मेरिडियन की प्री-बुकिंग 3 मई से होगी शुरू, जानें कब होगी लॉन्च
- Jeep Meridian में 2.0 लीटर इंजन मिलेगा
- इस कार प्रोडक्शन अगले महीने शुरू होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। FCA India (एफसीए इंडिया) यानी कि फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स भारत में अपनी दमदार एमपीवी को लॉन्च करने जा रही है। यहां हम बात कर रहे हैं जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) की, जिसे जीप इंडिया ने मार्च में पेश किया था। इस 3-रो एमपीवी की लॉन्चिंग को लेकर ग्राहकों में खासा इंतजार है, इसका कारण है इसका मस्क्यूलर और दमदार स्टाइल। फिलहाल कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग की घोषणा कर दी है।
कंपनी के अनुसार, जीप मेरिडियन एमपीवी के लिए प्री-बुकिंग 3 मई 2022 से शुरू होगी। जबकि इस कार का प्रोडक्शन अगले महीने शुरू होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस एसयूवी की डिलीवरी जून 2022 के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी।
Jeep Meridian फीचर्स
जीप मेरिडियन में कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस 7-सीटर एमपीवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 8 तरीके से पॉवर होने वाली सीट के अलावा 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
सुरक्षा
बात करें इस कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की तो इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें सुरक्षा के लिहाज से 60 से अधिक फीचर्स मिलेंगे। इसमें टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ऑब्सटेकल डिटेक्शन, एंटी पिंच सेसिंग सेफ्टी सिस्टम शामिल है।
इंजन और पावर
Jeep Meridian में 2.0 लीटर, चार सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170PS का पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियबॉक्स दिया गया है। वहीं इसके ऑटोमेटिक में आल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। बात करें रफ्तार की तो यह एमपीवी सिर्फ 10.8 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 198 किमी/घंटा है।
Created On :   25 April 2022 2:44 PM IST