भारतीयों को पसंद आ रही है ये बाइक, मिला बेस्ट 'इंडियन बाइक ऑफ द ईयर' अवॉर्ड

ktm 390 duke becomes indian bike of the year 2018
भारतीयों को पसंद आ रही है ये बाइक, मिला बेस्ट 'इंडियन बाइक ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
भारतीयों को पसंद आ रही है ये बाइक, मिला बेस्ट 'इंडियन बाइक ऑफ द ईयर' अवॉर्ड

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ऑस्ट्रेलिया की बाइक निर्माता कंपनी KTM की बाइक 390 ड्यूक को भारत में काफी पंसद किया जा रहा है। KTM 2017 को भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था। अब ये KTM 390 ड्यूक बाइक साल 2017 की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइकों में से एक बन गई है। अब इस बाइक को बेहद प्रतिष्ठित अवॉर्ड (बेस्ट "इंडियन बाइक ऑफ द ईयर") से नवाजा गया है। KTM कंपनी भारत में बजाज ऑटो के साथ मिलकर अपने मॉडल्स की बिक्री करती है।

 

बेहद प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए बाइक्स की कीमत, माइलेज, परफॉर्मेंस, सेफ्टी, कंफर्ट, व्यावहारिकता, वैल्यू फॉर मनी, स्टाइलिंग और भारतीय सड़कों पर उपयुक्तता के आधार पर वोट दिए गए थे।

 

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत टॉप 3 बाइकों में KTM 390 ड्यूक, यामाहा FZ25 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को चुना गया था। हालांकि 107 प्वाइंट के साथ KTM ने यह रेस जीत ली। यामाहा FZ25 को 77 और ट्रायम्फ स्ट्रीट को 68 प्वाइंट मिले थे।

 

इन 12 बाइकों में ट्रायम्फ बॉनेविल बॉबर, हीरो ग्लैमर 125, सुजुकी इंट्रूडर 150, बजाज पल्सर एनएस160, बजाज डोमिनार 400, हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रोड, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, होंडा CRF1000L, यामाहा FZ25, बेनेली 302R, एमवी अगस्ता ब्रुटेल 800 और KTM 390 ड्यूक शामिल थीं।

 

बता दें कि KTM 390 ड्यूक में 373 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन है। इसकी कीमत 2.25 लाख रुपए है। बाइकों को कीमत, माइलेज, परफॉर्मेंस, सेफ्टी, कंफर्ट, व्यावहारिकता, वैल्यू फॉर मनी, स्टाइलिंग और भारतीय सड़कों पर उपयुक्तता के आधार पर वोट दिए गए थे।

 

KTM बाइक में कई बदलाव किए गए थे। बाइक का नया मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और फीचर्स से लैस है। KTM 390 ड्यूक साल 2017 की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइकों में से एक रही है। ऑस्ट्रेलिया की बाइक निर्माता कंपनी KTM भारत में बजाज ऑटो के साथ मिलकर अपने मॉडल्स की बिक्री करती है। अब इस बाइक को बेहद प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Created On :   15 Dec 2017 12:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story