Lexus ने शुरू की कंपनी की सबसे सस्ती SUV NX 300h की डिलिवरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल दिसंबर में लैक्सस ने भारत में अपनी बिल्कुल नई छोटे आकार की NX 300h हाईब्रिड लग्जरी SUV लॉन्च की थी जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 53.18 लाख रुपये रखी गई थी, वहीं कार के NX 300h एफ-स्पोर्ट की एक्सशोरूम कीमत 55.58 लाख रुपये रखी गई थी। आज कंपनी ने इस कार की देश में डिलिवरी शुरू करने की घोषणा की है और ग्राहकों को फुल-टैंक इंधन के साथ कार मुहैया कराई जा रही है। भारत में कंपनी ने मार्च 2018 में अपना 1 साल भी पूरा कर लिया है। डिजाइन और स्टाइल के मामले में लैक्सस NX 300h हाईब्रिड SUV को काफी आकर्षक और मजबूत बनाया है। कंपनी ने कार में हाईब्रिड इंजन के साथ एलईडी हैडलैंप्स, हैडलैंप्स के नीचे एलईडी डीआरल दिए हैं।
लैक्सस NX 300h हाईब्रिड SUV में छत की ओर लगे स्पॉइलर के साथ पिछले हिस्से में डिफ्यूजर और एलईडी टेललैंप्स दिए हैं। इस मौके पर लैक्सस इंडिया के प्रेसीडेंट पीबी वेणुगोपाल ने कहा कि, “लैक्सस ने अपने ग्राहकों की पसंद को देखते हुए हमने अपनी कार को शानदार तरीके से बनाया है, जिसे ग्राहक हमारे किसी भी गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर में जाकर महसूस कर सकते हैं। हमें ऐसा लगता है कि भारत में एंट्री का कोई और इससे बेहतर रास्ता नहीं हो सकता था जिसमें ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए वाहन बनाया गया है।”
लैक्सस ने मार्च 2017 में अपने 3 प्रोडक्ट्स - RX 450h, EX 300h और LX 450d के साथ भारत में एंट्री की थी। यह भारत में कंपनी का सबसे छोटा कार मॉडल है और लैक्सस RX 450h और ES 300h सिडान के बाद तीसरा हाईब्रिड मॉडल भी होगा। ग्लोबल लेवल पर भी NX 300h कंपनी की सबसे छोटी SUV है। लैक्सस इंडिया NX 300h को दो वेरिएंट्स में बेच रही है जो लग्जरी और एफ-स्पोर्ट हैं। एफ स्पोर्ट कार का टॉप मॉडल है। कंपनी ने इस SUV में 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगाया है और इसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है। कुल पावर 194 bhp है और कार अपने शानदार लुक के साथ तेज रफ्तार भी है।
इस कार की ट्रेपेजोडियल ग्रिल के साथ एलईडी हैडलैंप्स इसे बेहतरीन स्टाइल देते हैं। ग्रिल पर लगे लोगों से पता चलता है कि यह हाईब्रिड कार है। लैक्सस इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अरुण नायर ने इसे सिर्फ कार नहीं लाइफस्टाइल बताया है। भारत में इस कार का मुकाबला ऑडी Q3 और मर्सडीज GLA जैसी कारों से होने वाला है। गौरतलब है कि इंपोर्ट ड्यूटी का काफी ज्यादा पैसा लगता है और यह कार पूरी तरह विदेश में बनाई गई है। ऐसे में लैक्सस की ये कार अपने प्रतिद्वंदियों से काफी महंगी होगी।
Created On :   11 April 2018 10:50 AM IST