ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वालीं बाइक्स, बार-बार पेट्रोल भरवाने से मिलेगा छुटकारा

List of Top 5 Motorcycles With Highest Mileage in India
ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वालीं बाइक्स, बार-बार पेट्रोल भरवाने से मिलेगा छुटकारा
ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वालीं बाइक्स, बार-बार पेट्रोल भरवाने से मिलेगा छुटकारा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, ऐसे में इंडिया में बाइक मैन्युफैक्चर कंपनियों ने कुछ ऐसी बाइक्स लॉन्च की हैं जो माइलेज के मामले में सबसे आगे हैं। अगर आपका बजट छोटा है और बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके काम की है। आज हम आपको ऐसी कुछ बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं और इनकी कीमत भी काफी कम है। बजाज से लेकर हीरो और टीवीएस जैसी कंपनियों की बाइक इस लिस्ट में शामिल हैं। कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के अलावा ये सभी बाइक्स इंजन के मामले में भी बेहतर हैं, और इनमें से कोई बाइक कंपनी की आईकॉनिक बाइक रही तो किसी बाइक का माइलेज 100 किमी/लीटर से भी ज्यादा है।

hero splendor ismart के लिए चित्र परिणाम

 hero splendor ismart एक लीटर पेट्रोल में लगभग 102.5 किमी का माइलेज देती है।

 hero splendor ismart : हीरो की यह आईकॉनिक बाइक है जो एक समय भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर छाई हुई थी। यह एक बेहद फ्यूल एफिशिएंट बाइक है और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 102.5 किमी का माइलेज देती है। इस बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा हुआ है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 50,255 रुपए है।

Image result for bajaj ct 100

 

bajaj ct 100 एक लीटर पेट्रोल में लगभग 99.1 किमी का माइलेज देती है।
bajaj ct 100 : बजाज की यह एक बहुत सक्सेसफुल बाइक है जिसे भारतीयों ने बहुत पसंद किया। कम कीमत वाली ये बाइक अपने माइलेज के लिए जानी जाती है। बजाज की सीटी100 एक लीटर पेट्रोल में लगभग 99.1 किमी का माइलेज देती है। कंपनी ने इस बाइक में 99.2 सीसी का इंजन लगाया है और दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 35,389 रुपए है।

bajaj platina 100es

 

bajaj platina 100es एक लीटर पेट्रोल में लगभग 96.9 किमी का माइलेज देती है।

bajaj platina 100es :  बजाज की प्लैटिना भी लंबे समय तक ज्यादा माइलेज चाहने वाले लोगों की पहली पसंद बनी रही। अब भी ये बाइक माइलेज के मामले में टॉप लिस्ट में है। बजाज की प्लैटिना 100ईएस एक लीटर पेट्रोल में लगभग 96.9 किमी का माइलेज देती है। इस बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा है और दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 45,985 रुपए है।

Image result for tvs sport

Tvs sport एक लीटर पेट्रोल में लगभग 95 किमी का माइलेज देती है

Tvs sport : टीवीएस भी फ्यूल एफिशिएंट बाइक्स बनाने में बहुत पुरानी कंपनी है। पहले विक्टर और बाद में सभी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स को लोगों ने बहुत पसंद किया है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 95 किमी का माइलेज देती है। इस बाइक में 99.77 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा हुआ है। दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 37,780 रुपए है।

hero splendor pro

hero splendor एक लीटर पेट्रोल में लगभग 93.2 किमी का माइलेज देती है।
hero splendor : हीरो की यह बाइक माइलेज और पावर दोनों मामलों में बेहतर है। स्प्लैंडर एक लीटर पेट्रोल में लगभग 93.2 किमी का माइलेज देती है। इसके साथ ही इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा है जो 8.36 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दिल्ली में हीरो स्प्लैंडर रेंज की एक्सशोरूम कीमत 47,680 रुपए है।

 

 

 

 

Created On :   30 Nov 2017 7:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story