कार महंगी करने जा रही कंपनियों की फेहरिस्त में शामिल हुईं ये दो कंपनियां

mahindra and volkswagen to hike prices from january 2018
कार महंगी करने जा रही कंपनियों की फेहरिस्त में शामिल हुईं ये दो कंपनियां
कार महंगी करने जा रही कंपनियों की फेहरिस्त में शामिल हुईं ये दो कंपनियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के ऑटोमोबाइल सैक्टर में बदलती अर्थव्यवस्था और लागत मूल्य में बढ़ोतरी का हवाला देकर लगभग सभी कार मैन्युफैक्चर कंपनियां 1 जनवरी 2018 से अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफा करने वाली है। पहले स्कोडा, टाटा और टोयोटा जैसे बड़े ब्रांड्स ने कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की और अब महिंद्रा और फोक्सवेगन ने भी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का अनाउंसमेंट कर दिया है। महिंद्रा ने जहां अपनी सभी कारों की कीमतों में 3 % तक की बढ़ोतरी की निर्णय लिया है वहीं फोक्सवेगन ने सभी कारों के दाम 20,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। सिर्फ इन दोनों कंपनियों ने ही नहीं, कीमतों में इज़ाफे की घोषणा करने वाली बाकी कार कंपनियों ने भी कीमतें बढ़ने का यही कारण बताया है।
 

Related image

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कंपनी की सभी कारों की 3 % कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। कारों की कीमतें बढ़ने पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव सैक्टर के प्रेसिडेंट राजन वाधेरा ने कहा कि, “हम लंबे समय से कीमतों में इजाफा नहीं कर रहे थे और लागत में बढ़ोतरी को खुद वहन कर रहे थे, लेकिन वेश्विक रूप से वस्तुओं के मूल्य में इजाफा होने से मजबूरन हमें कारों के दाम बढ़ाने पड़े हैं।” बता दें कि महिंद्रा अपने इलैक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो और सरकार के 2030 तक भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार को ऑल-इलैक्ट्रिक बनाने के विजन को लेकर काफी तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही कंपनी अप्रैल 2020 तक भारत स्टेज VI यानी BS VI फ्यूल वाले व्हीकल लाने की तैयारी में है।

 

Image result for volkswagen vento

फोक्सवेगन इंडिया ने भी अपनी सभी कारों की कीमतों में 20,000 रुपए तक का इजाफा करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने अपनी कारों - फोक्सवेगन पोलो, अमिओ, वेन्टो, टिगुआं एसयूवी और हालिया लॉन्च पसाट सिडान शामिल हैं। इस मौके पर फोक्सवेगन पैसेंजर कार के डायरेक्टर स्टीफन नेप ने कहा कि, “कई सारे पहलुओं को देखते हुए कारों की कीमतों में इजाफ होना तय था। कारों की कीमतों में इजाफे का असर पूरे कार लाइन-अप पर पड़ेगा।” गौरतलब है कि ये कोई नई या हैरानी की घोषणा नहीं है, सभी कार कंपनियां कारों की कीमतें बढ़ा रही हैं जो स्वाभाविक बात है।

Created On :   16 Dec 2017 9:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story