Mahindra Mojo UT300 Carb की बुकिंग शुरू, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

Mahindra Mojo UT300 Carb Bookings Open; Launch At Auto Expo.
Mahindra Mojo UT300 Carb की बुकिंग शुरू, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च
Mahindra Mojo UT300 Carb की बुकिंग शुरू, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  Mahindra टू-व्हीलर्स लंबे समय से कम बजट वाली मोजो पर काम कर रही थी और अब वो मॉडल सामने आने वाला है। महिंद्रा मोजो UT300 क्रैब का बिना केमुफ्लैग स्टीकर्स वाला मॉडल हाल ही में स्पॉट हुआ है जो डीलरशिप पर दिखाई दिया है। इस बाइक पर महिंद्रा मोजो UT300 का बैज लगाया गया है और कंपनी ने इस बाइक में कई बड़े बदलाव किए हैं। कई डीलर्स ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है और 5,000 रुपये टोकन मनी के साथ इस बाइक को बुक किया जा सकता है। इस बाइक की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 1.3-1.4 लाख रुपये है और कंपनी इसे अगले महीने की शुरूआत में पेश करेगी। 

 

Image result for Mahindra Mojo UT300 Carb

 

महिंद्रा टू-व्हीलर्स कह नई मोजो के UT300 क्रैब वेरिएंट को पहली बार 2016 के अंत में स्पॉट किया गया था, उसके बाद से ही कंपनी इसे और भी ज्यादा उन्नत बनाने में लगी है।हाल ही में उपलब्ध फोटोज के हिसाब से कंपनी ने इस बाइक में फ्यूल इंजैक्शन नहीं दिया है। 295cc की इस सिंगल-सिलेंडर इंजन वाली मोटरसाइकल में पिछले मॉडल वाला ही समान इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 rpm पर 27 bhp पावर और 5500 rpm पर 30 Nm टॉर्क जनरेट करता है। महिंद्रा ने पिछले मॉडल की तर्ज पर इसके इंजन को भी 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

 

Image result for Mahindra Mojo UT300 Carb

 

 

महिंद्रा मोजो UT300 क्रैब में नए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में मॉनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दी है। इसके अलावा फ्रंट कोल में एलईडी डीआरएल नहीं दिया गया है, वहीं गोल्ड की जगह अब ब्लैक फिनिश वाले ट्विन-बार्स दिए गए हैं। स्टैंडर्ड मोजो की एक्सशोरूम कीमत 1.7 लाख रुपए है और माना जा रहा है कि इस बाइक का नया मॉडल पुराने की तुलना में 30,000-35,000 रुपये सस्ता होगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से नई मोजो की लॉन्च डेट घोषित होना बाकी है। बता दें कि महिंद्रा इस बाइक को एक्सक्लूसिव डीलरशिप पर ही बेच रही है और मोजो UT300 क्रैब भी इन्हीं आउटलेट में बेची जाएगी। 

 

Image result for Mahindra Mojo UT300 Carb

Created On :   20 Jan 2018 9:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story