कुछ ऐसी दिखेगी Mahindra की TUV300 फेसलिफ्ट, जानें खूबियां

Mahindra will soon launch a facelifted version of the TUV300.
कुछ ऐसी दिखेगी Mahindra की TUV300 फेसलिफ्ट, जानें खूबियां
कुछ ऐसी दिखेगी Mahindra की TUV300 फेसलिफ्ट, जानें खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra जल्द ही अपने TUV300 sub-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करेगी। TUV का फेसलिफ्टेड वर्जन 2018 Auto Expo में डिस्प्ले किये गए Mahindra Stinger Concept से प्रेरित होगा। पेश है कुछ रेंडर जो दिखाते हैं कि फेसलिफ्टेड TUV300 कैसी दिखेगी। जैसा आप रेंडर में देख सकते हैं फेसलिफ्टेड TUV300 में Stinger से लिया गया हेडलैंप और ग्रिल डिजाइन है। इसका फ्रंट बम्पर एक दूसरा नया आइटम है जो TUV300 को फ्रेश लुक देता है। यहां तक की टेल लैंप और रियर बम्पर में भी थोड़े बहुत बदलाव हैं।

 

Image result for Mahindra Stinger Concept

 

इन सब बदलावों के अलावा, यह फेसलिफ्टेड गाड़ी अपने फिलहाल वाले वर्जन जैसी ही दिखेगी। TUV300 को Maruti Vitara Brezza, Ford EcoSport और Tata Nexon से टक्कर मिलेगी, लेकिन ये थोड़ी ज्यादा रफ एंड टफ है क्योंकि इसमें लैडर फ्रेम चेसी है। ये रियर व्हील ड्रिवेन है जो इसे 4 मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट SUVs में नायाब बनता है, क्योंकि इंडिया में बेची जाने वाली ऐसी गाड़ियां आमतौर पर फ्रंट व्हील ड्राइव वाली होती हैं।

TUV300 में एक 1.5 लीटर 3 सिलिंडर डीजल इंजन है जिसमें एक ट्विन स्क्रॉल टर्बोचार्जर है। इसके इंजन की रेटिंग 100 बीएचपी और 240 एनएम है, जो इसे बाकी के अधिकांश डीजल इंजन से ज्यादा पावरफुल बनाता है, लेकिन आपको ये भी याद रखना होगा की अपने लैडर फ्रेम चेसी के चलते TUV300 के डीजल इंजन को ज्यादा भारवहन करना होगा।

अभी वाले TUV300 में Mahindra दो गियरबॉक्स के ऑप्शन देती है, एक 5 स्पीड मैन्युअल और एक 5 स्पीड AMT। ये दो गियरबॉक्स फेसलिफ्टेड वर्जन में भी उपलब्ध होंगे।फेसलिफ्टेड वर्जन में इंटीरियर खासकर के इंफोटेनमेंट सेक्शन में नए फीचर्स के जुड़ने की उम्मीद है।

हमें उम्मीद है की फेसलिफ्टेड मॉडल में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट होगा जिसमें Android Auto और  Apple CarPlay सरीखे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे।  फेसलिफ्टेड TUV300 इंडिया में इस साल के अंत तक लॉन्च होगी और इसकी कीमत 7.5 लाख रुपये से नीचे ही होगी।

Created On :   3 March 2018 11:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story