मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई ब्रेजा 2022, सनरूफ के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई ब्रेजा 2022, सनरूफ के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई ब्रेजा 2022, सनरूफ के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई ब्रेजा 2022, सनरूफ के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
हाईलाइट
  • इसमें कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे
  • एसयूवी के नाम से विटारा शब्द हटाया गया
  • नई मारुति ब्रेजा में सनरफ दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा काफी पॉपुलर है। अब इस एसयूवी का नया अवतार देखने को मिला है, दरअसल कंपनी ने नई ब्रेजा 2022 को लॉन्च कर दिया है। इसका लुक काफी अग्रेसिव है, इसमें सिर्फ अंदरूनी और बाहरी तौर पर ही बदलाव नहीं किया गया, बल्कि नाम में भी बदलाव किया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी के नाम से विटारा शब्द हटा दिया है यानी कि अब से यह सिर्फ ब्रेजा नाम से जानी जाएगी। 

Maruti Brezza 2022 की सबसे खास बात यह कि, ब्रेजा मारुति की पहली ऐसी कार है, जिसमें सनरूफ दिया गया है। यही नहीं इस कार में कई सारे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि, मारुति ने 2016 में जब पहली बार इस एसयूवी को लॉन्च किया था। आइए जानते हैं नई ब्रेजा की कीमत और खूबियां...

वेरिएंट और कलर
2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा को 10 वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें से 7 मैनुअल ट्रिम होंगे, जबकि शेष 3 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। मैनुअल वेरिएंट में LXI, LXI (O), VXI, VXI (O), ZXI, ZXI (O) और ZXI+ शामिल हैं। वहीं ट्रांसमिशन वेरिएंट में VXI, ZXI और ZXI+ शामिल हैं।

बात करें कलर की तो इस एसयूवी को 9 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, सिज़लिंग रेड, ब्रेव खाखी और एक्सुबरेंट ब्लू जैसे कलर शामिल हैं।  

फीचर्स
इस एसयूवी में 9 इंच की फ्लोटिंग स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो कि एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें हेडअप डिस्प्ले और 360  डिग्री व्यू कैमरा मिलता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस कंट्रोल पर काम करेगा। इसके अलावा इसमें सुज़ुकी कनेक्ट सूट से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, रिमोट ऑपरेशन, एलेक्सा रिमोट क्षमता और वाहन ट्रैकिंग, वायरलैस चार्जिंग  शामिल हैं। इसमें  सराउंड साउंड सेंस ऑडियो टेक्नोलॉजी भी दी गई है। 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। 

इंजन और पावर
नई ब्रेजा में 1.5 लीटर डुअल जेट के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 101 bhp की मैक्स पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 

कीमत
नई मारुति ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए एक्सशोरूम है, जो कि टॉप मॉडल 13.96 लाख तक जाती है। इस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है, इसे 11,000 रुपए में बुकिंग किया जा सकता है। कंपनी को सिर्फ 8 दिनों में इस एसयूवी को 45,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

2022 Maruti Brezza Prices

 

Created On :   30 Jun 2022 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story