Maruti Suzuki जल्द ही अपनी कारों में देगी 6-स्पीड गियरबॉक्स
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मारुति सुज़ुकी ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी तीसरी जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च की थी और अब यह कार लंबे वेटिंग पीरियड के साथ काफी सफल भी मानी जा रही है। मारुति ने नई स्विफ्ट को अपडेटेड डिजाइन के साथ नए और हाईटेक फीचर्स से लैस केबिन दिया है। कंपनी ने नई 2018 मॉडल स्विफ्ट को डीजल और पेट्रोल इंजन से लैस किया है जो 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आती है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट और कंपनी की अन्य कारों के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाने वाला है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स की जगह लेगा। जहां नया 6-स्पीड गियरबॉक्स कार के कई मॉडल्स और वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा कर सकता है, वहीं ग्राहकों के लिए ये अच्छी खबर ही कही जाएगी।
मारुति सुजुकी की कारों में ये 6वां गियर न सिर्फ हाईवे पर कार के प्रदर्शन को बेहतर करेगा, एक तय रफ्तार तक इस कार को काफी फ्यूल एफिशिएंट भी बनाएगा। गौरतलब है कि मारुति सुज़ुकी बेहतरीन गियरबॉक्स कारों में उपलब्ध कराती है, ऐसे में माना जा सकता है कि 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स कार को निश्चित ही 5-स्पीड से ज्यादा मजेदार बनाएगा।रिपोर्ट्स के अनुसार नए गियरबॉक्स का कोड नेम MF30 होगा और 2020 तक कंपनी 4 लाख गियरबॉक्स बनाएगी जिसमें पहले साल 50,000 गियरबॉक्स बनाए जाएंगे। यह भी बताया गया है कि कंपनी इसे अपनी पूरी कार रेन्ज के साथ उपलब्ध कराएगी जिसमें बलेनो और सिआज शामिल हैं।
हमारा मानना है कि मारुति सुजुकी 6-स्पीड गियरबॉक्स को कार के 1.3-लीटर DDiS, 1.2-लीटर के12 और 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराएगी, वहीं छोटी कारें - अल्टो K10, वैगन आर और सेलेरियो जैसी कारों में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलना बहुत मुश्किल है। भारत में इसके प्रतिद्वंदी हुंडई i20 डीजल इंजन के साथ ये गियरबॉक्स दिया है, वहीं फोक्सवेगन पोलो के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिला है। टाटा नैक्सन के साथ भी 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है। इससे पहले मारुति S-क्रॉस 1.3-लीटर DDiS और 1.6-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध करा चुकी है।
Created On :   17 March 2018 10:15 AM IST