इस सबकॉम्पैक्ट SUV से ऑटोमोबाइल बाजार में धमाल मचाएगी Maruti Suzuki
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki इंडिया में जल्द ही अपनी बिल्कुल नई डिजाइन और स्टाइल वाली कॉन्सेप्ट कार शोकेस करने वाली है। "फ्यूचर एस" कंपनी की बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट कार होगी और इसे 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा जो फरवरी में आयोजित होने जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस कॉन्सेप्ट कार की टीजर इमेज जारी की है जिसमें यह एक SUV जैसी दिखाई देने वाली कॉम्पैक्ट कार है। 2016 ऑटो एक्सपो में मारुति सुज़ुकी ने ब्रेजा शोकेस की थी और और इस साल भी कंपनी ऑटो एक्सपो में एक और SUV शोकेस रने जा रही है। यह मारुति सुज़ुकी की एक शानदार SUV होने वाली है। कार को लेकर कंपनी के सूत्रों का कहना है कि ये कॉम्पैक्ट कार अबतक हुए प्रपोर्शन से बहुत आगे है।
मारुति सुजुकी ने जो इमेज टीज़ की है उसमें स्कैट बनाया गया है जिससे कार की सीटिंग क्षमता और ग्राउंड क्लियरेंस के साथ इस कार के कई और पहलू सामने आए हैं। कंपनी ने SUV के फ्रंट को बहुत आकर्षक बनाया है और इसके ए-पिलर की व्यवस्था कंपनी ने बेहतरीन स्टाइल में की है। कार लाइनअप में कंपनी की इस कार का प्रोडक्शन मॉडल विटारा ब्रेजा से नीचे की जगह लेगा। इसका सीधा मतलब है कि यह मारुति सुज़ुकी की एक और सबकॉम्पैक्ट SUV होगी। यहां तक कि मारुति सुज़ुकी फ्यूचर एस कॉन्सेप्ट आकार में ब्रेजा से छोटी है, ऐसे में मारुति के इंजीनियर्स ने इस कार पर काफी मेहनत की है जिससे छोटी कार में भी बेहतर लैगरूम और बूट स्पेस मुहैया कराया जा सके।
मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड की इंजीनियरिंग के सीनियर एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर सी वी रमन ने कॉन्सेप्ट कार के बारे में कहा कि, “बढ़ती डिमांड और बोल्ड आर्किटैक्चर से हमारी डिजाइन टीम को नए डिजाइन और स्टाइल की इस कार को बनाने की प्रेरणा मिली। ये कॉन्सेप्ट कार भारत में छोटी SUV के स्टाइल और डिजाइन का भविष्य दिखाने वाली होगी।” गौरतलब है कि भारत में विटारा ब्रेजा से नीचे कुछ ही कारें हैं जिनमें महिंद्रा KUV100 NXT और इग्निस शामिल हैं। दोनों ही कारों में क्रॉसओवर स्टाइल की कमी है, ऐसे में मारुति ने इस कमी को पूरा करने के लिए इस कार को डिजाइन किया है और इसे हल्का बनाया जाएगा क्योंकि इसे कंपनी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में 1.2-लीटर के सीरीज पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन दे सकती है।
Created On :   10 Jan 2018 9:19 AM IST