Mercedes ने लॉन्च की लग्जरी कार AMG E 63 S 4MATIC+, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की ऑटोमेकर कंपनी मर्सडीज-बैंज ने इंडिया में ई-क्लास की सबसे दमदार कार मर्सडीज AMG E 63 S 4मैटिक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने दिल्ली में इस लग्जरी कार की एक्सशोरूम कीमत 1.5 करोड़ रुपये रखी है। एस-क्लास फेसलिफ्ट और जीएलएस ग्रैंड एडिशन के बाद मर्सडीज AMG E 63 S 4मैटिक इसी साल भारत में लॉन्च होने वाली तीसरी कार है। यह ई-क्लास की सबसे दमदार कार है और 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.4 सेकंड में ही पकड़ लेती है। यह रफ्तार इस कार को AMG जीटी आर से भी तेज बनाती है जो कुछ ही दिनों पहले भारत में लॉन्च की गई है। देश में मर्सडीज AMG E 63 S 4मैटिक का मुकाबला सिर्फ बीएमडब्ल्यू एम5 से होने वाला है।
मर्सडीज-बैंज इंडिया ने AMG E 63 S 4मैटिक में AMG 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया है। यह इंजन 603 bhp पावर और 850 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है जो कार को सबसे दमदार ई-क्लास बनाता है। इस कार की टॉप स्पीड 249 किमी/घंटा है, लेकिन AMG ड्राइवर्स पैकेज के साथ मर्सडीज AMG ई 63 एस 4मैटिक+ की स्पीड 300 किमी/घंटा तक पहुंच जाती है। कंपनी ने कार के इंजन को 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कार AMG परफॉर्मेंस 4मैटिक+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से भी लैस है।
मर्सडीज AMG E 63 S 4मैटिक की पहली झलक की बात करें तो कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर को बहुत कुछ स्टैंडर्ड ई-क्लास जैसा ही रखा है। बहरहाल, कार के अगले हिस्से में नई AMG पेनामेरिकाना रेडिएटर ग्रिल लगाई गई है और अगला बंपर भी रिफ्रेश लुक में आया है। कार में बड़े एयर इंटेक्स के साथ स्पोर्टी एग्ज्हॉस्ट और मैट ब्लैक AMG 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस कार को रोमांच से भरने के लिए ड्रिफ्ट मोड नाम का फीचर दिया गया है जिसमें अगले और पिछले ऐक्सेल को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है।
Created On :   5 May 2018 7:46 AM IST