मर्सिडीज-बेंज ने एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज को भारत में लॉन्च किया, कीमत 5.5 करोड़ रुपए
- 3.3 सेकेंड में 0 से 100 /किमी घंटा की रफ्तार
- इस कार की टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी नई एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में इसकी केवल दो यूनिट को पेश किया था, जिसे अब डिलेवर भी कर दिया गया है। यह एक सुपर स्पोर्ट्स कार है, जिसे अब तक की सबसे पावरफुल AMG GT Black सीरीज बताया जा रहा है। बताया जा रहा है। कंपनी ने इसे हाई-स्पीड रेसट्रैक के साथ-साथ सामान्य सड़कों पर चलाने के हिसाब से तैयार किया है।
आपको बता दें कि, कंपनी ने भारत में अपनी पहली एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज सुपर स्पोर्ट्स कार बूपेश रेड्डी को दी है। बात करें कीमत की तो, Mercedes AMG GT Black Series को भारत में 5.50 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
इंजन और पावर
Mercedes AMG GT Black Series में एक फ्लैट क्रैंकशाफ्ट वाला V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,700 से 6,900 rpm पर 730hp की पावर जनरेट करता है और 2,000 से 6,000 rpm पर 800 Nm का पीक टॉर्क देता है।
बात करें रफ्तार की तो यह कार 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं 0 से 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक जाने में इसको 9 सेकेंड का समय लगता है। इस कार की टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है।
Created On :   11 Jun 2022 10:34 AM IST