आ गई लाइफ सेविंग डिवाइस, वाहनों को खाई में गिरने से बचाएगा मेटल क्रश बैरियर

Metal crush barrier will prevent vehicles from falling into a gap
आ गई लाइफ सेविंग डिवाइस, वाहनों को खाई में गिरने से बचाएगा मेटल क्रश बैरियर
आ गई लाइफ सेविंग डिवाइस, वाहनों को खाई में गिरने से बचाएगा मेटल क्रश बैरियर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब खाई में गिरने से रोकने वाली डिवाइस भी आ गई है। लाइफ सेविंग डिवाइस वाहन को न सिर्फ खाई में गिरने से रोकेगी बल्कि गड्‌ढे या नाले में भी जाने से रोकेगी। संतुलन बिगड़ने से या रोड से फिसल कर खाई, गड्डे या नाले में गिरने या पहाड़ों के संकरे रास्तों पर बड़ी दुर्घटना होने की खबरें अक्सर सुनाई देती हैं, लेकिन अब वाहनों को ऐसी दुर्घटनाआें से बचाने के लिए मेटल क्रश बैरियर आ गया है। यह एक तरह का लाइफ सेविंग डिवाइस है, जो वाहन को खाई में गिरने से रोक कर पूर्ववत रास्ते पर भेजता है। इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) इसे अपनी स्वीकृति दे चुका है। फिलहाल यह डिवाइस मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर लगे हैं, जिसके बाद दुर्घटनाएं कम होने का दावा एक एनजीआे द्वारा किया गया है। 

मजबूत है बनावट
आईआरसी अधिवेशन में लगी प्रदर्शनी मेें इसका स्टाल लगाया गया है। वाहन को खाई, गड्डे में गिरने या संकरे रास्ते से फिसलने-भटकने से रोकने के लिए टिन या एल्यूमिनियम की लंबी-लंबी चादरें रास्ते के दोनों आेर लगाई जाती थीं, लेकिन ये भारी व सवारी वाहनों को गिरने से नहीं रोक पाती थीं। अब मेटल क्रश बैरियर आ गए हैं, जो मजबूत होने के साथ ही इसकी बनावट इस तरह की है कि वाहन इससे टकराने के बाद वापस सड़क पर चला जाता है। यानी वाहन इस बैरियर को तोड़कर खाई में या गड्ढे में नहीं गिर पाता है। 

5 टेंडर निकाले गए हैं
वाहन के जोर से टकराने के बावजूद यह बैरियर ट्रक व बस को रोककर रिवर्स रोड पर करने की क्षमता रखते हैं। प्रदर्शनी में मेटल क्रश बैरियर का जो स्टाल लगा है, उसमें ये चीजें रखी हैं। इसी तरह विशेष धातु का रोप है, जो वाहन को डिवाइडर पार नहीं करने देता। इन डिवाइसों से दुर्घटनाएं रोकने में काफी मदद मिलती हैं। यह टेस्टेड क्वॉलिटी है। पहाड़ों, हिल स्टेशनों, खाई व बड़े नालों एवं गड्ढों के पास होनेवाली भीषण दुर्घटनाआें को इससे रोका जा सकता है। सरकार की तरफ से देश में इसके 5 टेंडर निकाले गए हैं। शीघ्र यह डिवाइस अब लोगों की जान बचाने का काम भी करेगी।
 

Created On :   26 Nov 2018 12:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story