Honda Amaze के फीचर्स का खुलासा, जानें कितनी बदली कार

New Gen Honda Amaze Features  and Launch Details Revealed
Honda Amaze के फीचर्स का खुलासा, जानें कितनी बदली कार
Honda Amaze के फीचर्स का खुलासा, जानें कितनी बदली कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा इंडिया में जल्द ही बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट सिडान अमेज लॉन्च करने वाली है जिसकी पहली जनरेशन 2013 में लॉन्च की गई थी। लॉन्च के बाद से ही देश में इस लो-बजट कार को काफी पसंद किया जाता रहा है और अब कंपनी इस कार की नई जनरेशन ग्राहकों के लिए पेश करने वाली है। होंडा की नई जनरेशन अमेज का 90 प्रतिशत हिस्सा इंडिया में ही बनाया गया है। जिससे ये कार बाजार में तगड़ा मुकाबला देने के लिए तैयार है। ऑटो एक्सपो 2018 में कंपनी ने इस कार का ग्लोबल डेब्यू किया था जिसे ग्राहकों ने काफी सराहा था। अब इस कार के फीचर्स की जानकारी हमारे हाथ लगी है जिसे हम आपके सामने पेश कर रहे हैं। अच्छी खबर ये है कि कंपनी ने डीलरशिप लेवल पर इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है और नई जनरेशन होंडा अमेज में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 21,000 रुपये टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं।

 

Image result for New Generation Honda Amaze

 

बदलावों और फीचर्स की बात करें तो नई जनरेशन होंडा अमेज का चेहरा होंडा अकॉर्ड जैसा दिखाई पड़ता है। इसमें नई ग्रिल के साथ नई डिजाइन के हैडलैंप क्लस्टर और LED पोजिशन लाइट दी गई है। कार में आकर्षक बंपर लगाने के साथ ही इस कार के एयरोडायनामिक्स को सुधारने के लिए रूफ-लाइन को नीचे की ओर झुकाया गया है। इसके अलावा कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर कैमरा और आलॉय व्हील्स का बिल्कुल नया सेट दिया गया है। कार के केबिन को भी बिल्कुल नया रूप दिया गया है जिसमें डिजिपैड 2.0 के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कार का स्टीयरिंग व्हील मल्टीफंक्शनल है और इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

 

Related image

 

यह होंडा अमेज की दूसरी जनरेशन कार होगी जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म के साथ। यहां तक की होंडा नई जनरेशन अमेज को 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मुहैया कराने वाली है जो और भी ज्यादा दमदार होगा। इस कार को प्राथमिक तौर पर थाईलैंड में डिजाइन किया गया है लेकिन ये कार भारतीय इंजीनियरिंग टीम के सहयोग से हुआ है। होंडा अमेज में लगे इस प्लैटफॉर्म को कंपनी जल्द ही लॉन्च होने वाली होंडा ब्रिओ में भी पेश करने वाली है।

 

Image result for New Generation Honda Amaze interior

Created On :   26 April 2018 9:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story