नई Honda Amaze के साथ मिलेगा डीजल ऑटोमैटिक इंजन, जल्द होगा लॉन्च

New-generation Honda Amaze To Come With A Diesel CVT Variant.
नई Honda Amaze के साथ मिलेगा डीजल ऑटोमैटिक इंजन, जल्द होगा लॉन्च
नई Honda Amaze के साथ मिलेगा डीजल ऑटोमैटिक इंजन, जल्द होगा लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा देश में जल्द ही अपनी नई जनरेशन सबकॉम्पैक्ट सिडान अमेज लॉन्च करने वाली है जिसकी झलक ऑटो एक्सपो 2018 में दिखाई दी थी। यहां तक कि कंपनी ने इस कार का वैश्विक डेब्यू भारत में ही किया था जो दिखाता है कि भारत में होंडा अमेज कितनी अहम कार है। कंपनी ने नई जनरेशन अमेज को बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर बनाया है और माना जा रहा है कि होंडा इस कार को मई 2018 में लॉन्च कर सकती है जो डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। बता दें कि होंडा इस कार को डीजल ऑटोमैटिक इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है जो होंडा का पहला डीजल सीवीटी इंजन होगा। कंपनी भारत से ही इस तकनीक को भी लॉन्च करने वाली है।

 

Image result for New-generation Honda Amaze

 

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की मार्केटिंग और सेल्स के डायरेक्टर और सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट राजेश गोयल ने बताया कि, “होंडा भारत में अमेज के साथ डीजल इंजन के साथ सीवीटी तकनीक दे रही है जो ग्राहकों को बेतरीन ऑटोमैटिक ड्राइविंग अनुभव वाला होगा, इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भी पहली बार इसे पेश किया जाने वाला है। हमें विश्वास है कि इस तकनीक से कार ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित किया जा सकेगा।”

 

होंडा नई जनरेशन अमेज को पहली बार भारत में आयोजित ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था। यह होंडा अमेज की दूसरी जनरेशन कार होगी जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म के साथ। यहां तक की होंडा नई जनरेशन अमेज को 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मुहैया कराने वाली है जो और भी ज्यादा दमदार होगा। इस कार को प्राथमिक तौर पर थाईलैंड में डिजाइन किया गया है लेकिन ये कार भारतीय इंजीनियरिंग टीम के सहयोग से हुआ है। होंडा अमेज में लगे इस प्लैटफॉर्म को कंपनी जल्द ही लॉन्च होने वाली होंडा ब्रिओ में भी पेश करने वाली है। अच्छी खबर ये है कि होंडा कार डीलर्स ने नई जनरेशन अमेज की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और अगर आप ये कार बुक करना चाहते हैं तो टोकन मनी के लिए 21,000 रुपये देने होंगे।

 

Image result for New-generation Honda Amaze

 

होंडा इंडिया ने इस कार में पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर का इंजन लगाया है जो पुराने मॉडल से लिया गया है। यह इंजन 87 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस कार को बहुत से एडवांस फीचर्स से लैस किया है जिनमें 7-इंच डिजिपैड टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम शामिल है। इस सिस्टम से कार को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है, इसके साथ ही कार में नेविगेशन फीचर भी मुहैया कराया गया है। अब होंडा ने इस कार की डिजाइन को बहुत-कुछ होंडा सिटी जैसा बनाया है।

 

 Image result for New-generation Honda Amaze

 

होंडा की दी गई इस स्टाइल से कार का लुक बहुत बेहतर हो गया है और कहा जा सकता है कि यह भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की मिनी-सिटी बनने वाली है। इस कार को बाजार में बाद में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन तक तब के लिए कंपनी ने ये बता दिया है कि आखिर कार होगी कैसी। होंडा लंबे समय से मारुति सुज़ुकी डिजायर की सफलता पर बारीकी से ध्यान दिया है और अब होंडा सबकॉम्पैक्ट सिडान सैगमेंट में अपनी नई अमेज के साथ वर्चस्व कायम करना चाहती है। होंडा इंजीनियरिंग ने इस कार के इंजन पर भी काफी काम किया है जिससे इसे और भी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाया जा सके।

Created On :   11 April 2018 10:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story