Honda ने भारत में लॉन्च की नई CR-V, मिले कई नए फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बड़ी SUV कार के शौकीनों के लिए जापानी कार निर्माता कंपनी होण्डा ने 2018 CR-V को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की 5th जनरेशन SUV कार है। इसमें पहले की अपेक्षा काफी हद तक बदलाव किया गया है। आकर्षक और दमदार डिजाइन के साथ इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई को काफी बढ़ाया गया है। वहीं इसके इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है। इसमें पहली बार 7-सीटर लेआउट के साथ डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। हालांकि पेट्रोल वेरियंट पांच-सीटर ऑप्शन में ही उपलब्ध होगा।
बात करें कीमत की तो नई Honda CR-V के पेट्रोल वेरियंट की शुरुआती कीमत 28.15 लाख रुपए रखी गई है। वहीं डीजल वेरियंट की शुरुआती कीमत 30.65 लाख रुपए, एक्स शोरूम है। इसके ऑल-वील ड्राइव डीजल वेरियंट की शुरुआती कीमत 32.75 लाख रुपए रखी गई है। नई CR-V में और क्या है खास, आइए जानते हैं:-
इंजन
बात करें इंजन की तो नई CR-V में 2.0-लीटर SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 156 hp पावर और 189 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। पेट्रोल इंजन केवल 2WD वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 14.4 km/l का माइलेज देने में सक्षम है।
वहीं इसके डीजल वेरियंट को "Dreams Earth" इंजन फैमिली से 1.6-लीटर DOHC i-DTEC इंजन मिला है। यह इंजन 120 hp पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल CR-V में पैडलशिफ्टर्स और ऑल-वील-ड्राइव के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। डीजल इंजन, 2WD वेरियंट 19.5 km/l और AWD 18.3 km/l का माइलेज देगा।
एक्सटीरियर
नई CR-V में क्रोम फिनिश, फ्रंट में नई ग्रिल, LED DRLs और हेडलैम्प्स के अलावा LED टेल लैम्प दिया गया है। इसमें 18-इंच अलॉय वील और इलेक्ट्रिक टेल गेट की सुविधा है।
????? 6-??????, ??????? ?????? ??????, ????? ??????, ?????-???? ???????? ?????, ABS, EBD, ????? ??????, ????? ???????? ?????? ?? ??? ?????? ?????????? ?????? ???? ??? ???�
???? ????? ???????
?? Honda CR-V ?? ??????? Jeep Compass, Hundai Tucson, Toyota Fortuner, Ford Endeavour, isuzu mu x ???? SUV ?? ????
???? ???????? ?? ???? ???????? ????? ??? ???? ???????? ??? ???????? ?? ?????-?? ????????? ????? ?? ??????? ????? 7-??? ?? ????????? ???????????? ?????? ???? ??? ??, ?? Apple Car Play ?? Android Auto ?? ?????? ???? ??? ????? ??-????? ??????, ????????? ?????, ?????-??? ???????? ??????? ?? ????? ?????????? ???????? ?????, ??? ?? ???? ?????, ???-??? ??????? ???? ??? ???
????? ?? ??? ?? ?????? ???? ???? ??????? ??? ??????? ????????? ????????? ?? ??? ???? ?????? ?? ?? ?? ?? ??? ??? ????? ?????? ?? ??? ????? ?? ???? ?? ???? ???�
�
Created On :   10 Oct 2018 1:05 PM IST