डेब्यू से पहले नजर आई न्यू जनरेशन चिरोकी, जानें कितनी बदली ये SUV
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जीप ने 16 जनवरी 2018 को होने वाले पब्लिक डेब्यू से पहले ही अपनी नई और अपडेटेड SUV चिरोकी की फोटो साझा कर दी है। कंपनी की नेक्स्ट-जनरेशन वाली इस कार को नॉर्दन अमेरिका इंटरनेशनल ऑटो शो में शोकेस करने वाली है। यूनाइटेड स्टेट्स के डेट्रॉइट में होने वाले इस ऑटो शो में होने वाले शोकेस से पहले ही फीएट क्रिस्लर असोसिएशन ने दावा किया है कि 2019 चिरोकी में प्रीमियम डिजाइन और स्टाइल के साथ नए फीचर्स और फ्यूल-एफिशिएंट इंजन मिलने वाला है। फिलहाल बिक रही जीप चिरोकी की जगह अब भी कंपनी की महंगी SUV ग्रैंड चिरोकी के बीच ही होगी और ये कार जीप कम्पस के उूपर वाली जगह लेगी।
जीप ने अबतक 2019 चिरोकी की कोई भी तकनीकी जानकारी के साथ कोई भी बात साझा नहीं की है। कंपनी का कहना है कि इस कार की सभी डिटेल्स डेट्रॉइट ऑटो शो में दी जाएगी। इंटरनेट पर मिली फोटो के हिसाब से इस कार में क्या कॉस्मैटिक बदलाव हुए हैं इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। चिरोकी 2019 में नए रूप में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ बेहतरीन स्टाइल के हैडलैंप्स दिए गए हैं। कार में क्रोम बॉर्डर वाली ब्लैक ग्रिल लगाई गई है। नए बंपर के साथ कार में बड़े आकार के फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में कंपनी ने नए अलॉय-व्हील्स, ब्लैक क्लैडिंग और बड़ी रूफ रेल के साथ इलैक्ट्रिक ओवीआरएम, साइड क्लैडिंग भी दिए गए हैं।
जीप चिरोकी 2019 के पिछले हिस्से में नया टेलगेट लगाया गया है और रूफ स्पॉइलर में इंटीग्रेटेड टेल लाइट्स लगाई गई हैं। कार में बिल्कुल नए रियर बंपर के साथ सिल्वर रियर डिफ्यूज़र और क्रोम-टिप वाला एग्ज़्हॉस्ट दिया गया है। कार के केबिन की बात करें तो कंपनी ने नई जीप कम्पस से मिलता-जुलता केबिन दिया है जिसमें नए स्टाइल का डैशबोर्ड और बेहतरीन सेंट्रल कंसोल दिया है। कंपनी ने फिलहाल कार की इंजन डिटेल्स उपलब्ध नहीं कराई हैं, लेकिन हमारा मानना है कि 2019 चिरोकी में 2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ V6 और 2.4-लीटर का पेट्रोल इंजन दे सकती है। डेट्रॉइट ऑटो शो के बाद जल्द ही जीप इस SUV को भारत में भी लॉन्च कर सकती है।
Created On :   21 Dec 2017 9:29 AM IST