Fast And The Furious वाली ये कार बिकने के लिए तैयार, जानें क्या है कीमत

Fast And The Furious वाली ये कार बिकने के लिए तैयार, जानें क्या है कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यदि आप हॉलीवुड मूवीज देखते हैं तो ये बात तो तय है कि आपने फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्में जरूर देखी होंगी। हां वही फिल्में जिसमें विन डीजल जैसे मशहूर कलाकार कार से स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की एक फिल्म थी टोक्यो ड्रिफ्ट, इस फिल्म में शानदार कारों से लाजवाब करतब दिखाए गए हैं जिनमें से एक कार सेल में बिकने वाली है। इस कार में नाइट्रस ऑक्साइड सिस्टम के साथ बेहतरीन स्टाइल और शानदार पावर दी गई है। यह निसान की 350 जैड है जिसे ड्रिफ्ट किंग, जो फिल्म में डीके नाम से मशहूर, तकाशी ने चलाया था, उस कार को ऑटो ट्रेडर में सेल किया जाएगा। इस कार को 2006 में फिल्म के प्रमोशन के दौरान काफी इस्तेमाल किया गया था। बता दें कि टोक्यो ड्रिफ्ट इस कार मूवी सीरीज़ का तीसरा भाग था और 2020 तक इस प्रेंचाइज़ी का 9वां पार्ट रिलीज हो सकता है।

इस कार को बेचने वाली ऑटो लॉजिक्स ने दावा किया है कि इस कार को फिल्म रिलीज होने के बाद कार कलैक्टर्स ने यूनिवर्सल पिक्चर्स से खरीदा था और उनकी जगह ऑटो लॉजिक्स इसे बेच रही है। इस कार को जापान में 2002 में रजिस्टर कराया गया था और इसके सभी असली दस्तावेज भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि ये पूरी फिल्म सीरीज सिर्फ तेज रफ्तार कारों के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, ऐसे में इस कार को खरीदने के लिए कई सारे लोग दिलचस्पी दिखाएंगे।
कार को बेचने वाले ने निसान 350 ज़ैड को दुनिया की सबसे मशहूर कार बताया है और इसकी कीमत लगभग 85 लाख 32 हजार रुपए रखी है। बता दें कि यह कार फायनेंस पर भी उपलब्ध है और टोक्यो ड्रिफ्ट में इस्तेमाल हुईं दो 350 जैड में से एक है। गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए 6 कारें सिर्फ फिल्म के लिए बनाई गई थीं, ऐसे में ऑटो ट्रेडर पर विज्ञापन में दिखाई गई कार वही है जो फास्ट एंड फ्यूरियस के टोक्यो ड्रिफ्ट में दिखाई गई थी। कार में सिर्फ शानदार बॉडी वर्क ही नहीं बल्कि एपीएस ट्विन टर्बो इंजन भी दिया गया है। माना जा रहा है कि इस फिल्म में ड्रिफ्टिंग के दौरान कार के प्राथमिक मॉडल का इस्तेमाल किया गया था।

Created On :   20 Dec 2017 9:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story