1 जनवरी से Nissan बढ़ाएगी कारों के दाम, जानें किन कारों की बढ़ेंगी कीमतें

Nissan Announces Price Hike Of Up To ₹ 15,000 From January 2018.
1 जनवरी से Nissan बढ़ाएगी कारों के दाम, जानें किन कारों की बढ़ेंगी कीमतें
1 जनवरी से Nissan बढ़ाएगी कारों के दाम, जानें किन कारों की बढ़ेंगी कीमतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जहां लगभग सभी ऑटोमेकर कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं, वहीं निसान ने जनवरी 2018 से अपनी सभी कारों के दाम 15,000 रुपए तक बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि निसान और डैट्सन ब्रांड की कारों के दाम बढ़ाए गए हैं जो 1 जनवरी 2018 से लागू किए जाएंगे। कार मॉडल के वेरिएंट के हिसाब से कीमतों में इजाफा किया गया है और कार की कीमतों में इजाफे के पीछे की वजह लगभग सभी ऑटोमेकर्स ने एक ही बताई है। भारत में बदलती अर्थव्यवस्था, लागत मूल्य में बढ़ोतरी और उत्पादन लागत में इजाफा होने की वजह से यह कदम उठाया गया है ऐसा ऑटोमेकर्स का कहना है।

Image result for Nissan Announces Price Hike

निसान और डैट्सन की कारों की कीमतें बढ़ाए जाने पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरोम सायगोट ने कहा कि, “इनपुट और उत्पादन लागत बढ़ जाने से कंपनी ने निसान और डैट्सन की कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है जो जनवरी 2018 से बढ़ा दिए जाएंगे। बढ़े हुए दाम से महारी उत्पादन छमता दोबार बेहतर हो जाएगी और पूरे भारत में हम ग्राहकों को बेहतर सर्विस देंगे।” भारत में निसान की कारें माईक्रा हैचबैक से शुरू होती है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.60 लाख रुपए है। इसके साथ ही कंपनी सनी सिडान और टेरेनो कॉम्पैक्ट एसयूवी भी बेचती है।
Image result for Nissan Announces Price Hike

निसान भारत में अपनी सबसे महंगी कार भी रिटेल करती है जो जीटी-आर सुपरकार है और जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2 करोड़ रुपए है। कंपनी के सब्सिडरी ब्रांड डैट्सन की बात करें तो भारत में इसकी गो, गो प्लस और रेडी गो मॉडल बेचती है। यह कम कीमत की कारें हैं और इस ब्रांड की सबसे सस्ती कार रेडी-गो है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.41 लाख रुपए है। निसान के अलावा भारत में जनवरी 2018 से कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली कंपनियों में महिंद्रा, इसुज़ु, स्कोडा, फोक्सवेगन, जीप, फोर्ड, टाटा मोटर्स और टोयोटा शामिल हैं।

Created On :   21 Dec 2017 10:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story