10 रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर चलेगी ये स्कूटर, नहीं पीती डीजल-पेट्रोल

Okinawa Praise E-Scooter Launched In India: Priced At ₹ 59,889
10 रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर चलेगी ये स्कूटर, नहीं पीती डीजल-पेट्रोल
10 रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर चलेगी ये स्कूटर, नहीं पीती डीजल-पेट्रोल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओकिनावा ने इंडिया में अपनी नई इलैक्ट्रिक स्कूटर प्रेज को लॉन्च कर दिया है।  कंपनी की यह दूसरी इलैक्ट्रिक स्कूटर है जो ओकिनावा रिज के बाद भारत में लॉन्च की गई है। कंपनी ने 2017 की शुरुआत में रिज को भारत में पेश किया था। कंपनी ने इस स्कूटर को बिना डीजल पेट्रोल के चलने वाला तो बनाया ही है, साथ ही इसे शानदार लुक और बेहतरीन स्टाइल भी दिया है। कंपनी ने भारत में इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59,889 रुपए रखी है।

Image result for Okinawa Praise E-Scooter

 

ओकिनावा प्रेज की 75 किमी/घंटा की टॉप स्पीड दी गई है और यह स्कूटर सिर्फ 10 पैसा प्रति किलोमीटर के खर्च पर चलाई जा सकेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है और इस बार फुल चार्ज होने पर इसे 170-200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने इस इलैक्ट्रिक स्कूटर को दो बैटरी ऑप्शन्स - 72 वाट या 45 वाट एएच वीआरएलए से लैस किया है और समान छमता वाली लीथियम-इऑन बैटरी का विकल्प भी दिया है। जहां पुराने मॉडल वाली स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे का समय लगता था, वहीं लीथियम इऑन बैटरी 1-2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Image result for Okinawa Praise E-Scooter

ओकिनावा प्रेज को 2500 वॉट की कुल ताकत मिलती है जिससे स्कूटर की बैटरी 3.4 bhp पावर जनरेट करती है। कंपनी ने इस स्कूटर को 3 स्पीड मोड - इकोनॉमी, स्पोर्ट और टर्बो दिया है जिसमें स्कूटर की ताकत क्रमशः 35 किमी/घंटा, 65 किमी/घंटा और 75 किमी/घंटा हो जाती है। स्कूटर में डेटाइम रनिंग लाइट वाला एलईडी हैडलैंप दिया गया है, इसके साथ ही एलईडी टेललाइट और इंडिकेटर्स इसके लुक को और निखारते हैं। ओकिनावा प्रेज में 12-इंच का व्हील दिया है जिसके साथ अगले पहिए में ट्विन डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने इस इलैक्ट्रिक स्कूटर में इलैक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है।
Image result for Okinawa Praise E-Scooter

ओकिनावा ने प्रेज़ की बुकिंग शुरू कर दी है और सिर्फ 2,000 रुपए टोकन मनी देकर आप भी ये इलैक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं। इस महीने के आखिर से इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी और फिलहाल कंपनी इन्हें हालिया बनाई गई 106 डीलरशिप से बेचेगी। कंपनी 2018 में 150 डीलरशिप और 2020 तक पूरे भारत में 500 आउटलेट बनाने वाली है। इस स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें साइड-स्टैंड सेंसर, कीलेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर फंक्शन, एंटी थेफ्ट मैकेनिज़म और कई ऐसे ही फीचर्स शामिल हैं।

Created On :   20 Dec 2017 10:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story