Porsche 911 GT3 भारत में लॉन्च, सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी Porsche ने भारत में अपनी नई 911 GT3 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि 911 GT3 को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है और अब इसे अपडेट करके कंपनी ने कुछ एडवांस्ड फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। इस नई कार को पहले के मुकाबले काफी पॉवरफुल डिजाइन किया गया है। इस कार की खासियत है कि ये कार सिर्फ 3.4 सेकंड्स में ही 100 की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो इस नई कार की एक्स शोरुम कीमत 2.31 करोड़ रुपए रखी गई है।
क्या है Porsche 911 GT3 में खास?
इस नए मॉडल में 4 लीटर इंजन दिया गया है, जो कि 500 ps का पावर और 460 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पुराने 3.8 लीटर इंजन वाले मॉडल की ही तरह नए मॉडल का इंजन भी 9,000 RPM यानी रेवॉल्यूशन पर मिनट की तेजी से पहिए घुमाने में मददगार है।
Porsche इस नए मॉडल को 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के ऑप्शन के साथ बेचेगी। पिछले मॉडल में सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स था इस नए मॉडल में अब मैनुअल का भी ऑप्शन भी मिलेगा।
कंपनी का दावा है कि नई 911 GT3 सुपरकार का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वेरियंट सिर्फ 3.8 सेकंड्स में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। जबकि ऑटोमैटिक वेरियंट इसी स्पीड को पकड़ने में 3.2 सेकंड्स का टाइम लेती है। ये कार मैक्सिमम 318 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
कंपनी ने इस नई कार के लुक और डिजाइन पर भी काफी ध्यान दिया है। वैसे तो इस कार का लुक आलमोस्ट पुराने मॉडल की ही तरह है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे बदलाव किए गए हैं, जो इसे और स्टायलिश बनाते हैं। इस कार को एल्युमिनियम और स्टील से तैयार किया गया है। इसके साथ ही इसमें एक बड़ा स्पॉइलर दिया गया है, जिससे इसकी हाइट पुराने मॉडल के मुकाबले काफी बढ़ी हुई दिखती है। इस कार को खास रेसिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Created On :   10 Oct 2017 3:27 PM IST