Porsche सितंबर में लॉन्च करेगी Cayenne E-Hybrid, मिलेगा दमदार इंजन

Porsche Cayenne E-Hybrid To Launch In India In September 2018.
Porsche सितंबर में लॉन्च करेगी Cayenne E-Hybrid, मिलेगा दमदार इंजन
Porsche सितंबर में लॉन्च करेगी Cayenne E-Hybrid, मिलेगा दमदार इंजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पॉर्श की नई जनरेशन कायेन का लंबे समय ये भारत में इंतजार किया जा रहा है और कंपनी ने घोषणा की है कि सितंबर 2018 में इस कार को लॉन्च किया जाएगा। यहां तक कि पॉर्श इंडिया के डायरेक्टर पवन शेट्टी ने बताया कि पॉर्श भारत में इस कार की नई जनरेशन के साथ ई-हाईब्रिड वर्जन भी लॉन्च करेगी।  ई-हाईब्रिड के साथ पॉर्श कायेन को V6 इंजन और टार्बो V8 इंजन में भी लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है और हम कार की और ज्यादा जानकारी लॉन्च के वक्त देंगे। पिछले मॉडल से तुलना की जाए जो नई कायेन में बड़े तकनीकी और मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं जिससे कार की परफॉर्मेंस में सुधार आया है।

 


 

पॉर्श इंडिया ने नई जनरेशन कायेन में पहली बार अलग डिजाइन का फ्रंट ऐक्सेल और मल्टीलिंक पिछला ऐक्सेल लगाया है। कंपनी ने कायेन में नई डिजाइन के पुर्जे भी फिट किए हैं। जिनमें आड़ी लाइट और ज्यादा ऐथेलेटिक लुक मिला है। कार में किया गया LED वर्क इसमें सबसे ज्यादा दिखाई देने वाली चीज है और यह एलईडी लाइटिंग स्टैंडर्ड मॉडल में भी दी गई है। स्टैंडर्ड मॉडल में लगी हैडलाइट्स को पॉर्श डायनामिक लाइट सिस्टम और एलईडी मेट्रिक्स बीम हैडलाइट्स में बदलने का विकल्प भी ग्राहकों के पास मॉजूद होगा।

 

 

पॉर्श नई जनरेशन कायेन में कंपनी ने 3.0-लीटर का सिंगल-टर्बो V6 इंजन लगाया है जो 335 bhp पावर और 450 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पॉर्श कायेन एस में 2.9-लीटर का ट्विन-टर्बो V6 इंजन लगाया है जो 433 bhp पावर और 550 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने कायेन के पूरे कार लाइन-अप में बिल्कुल नया 8-स्पीड टिपट्रॉनिक एस ट्रांसमिशन लगाया है।

 

Image result for Porsche Cayenne E-Hybrid
 

पॉर्श कायेन ई-हाईब्रिड की बात करें तो कार में काफी ज्यादा बेहतर इलेक्ट्रिक इंजन लगाया है जो 43 प्रतिशत ज्यादा दमदार है और 136 bhp पावर ज्यादा जनरेट करता है। पिछले मॉडल से तुलना करें तो पॉर्श कायेन ई-हाईब्रिड कुल 46 bhp ज्यादा दमदार है। यह कार कुल मिलाकर 400 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को सिफ्र 5 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 253 किमी/घंटा बताई गई है जिसमें ईंधन और बैटरी दोनों की पावर मिली हुई है। कंपनी ने ई-हाईब्रिड के इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक एस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है।

Created On :   5 May 2018 7:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story