Renault ने की Duster की कीमतों में भारी कटौती, देखें नई प्राइज लिस्ट

Renault Duster has had a reduction in prices by up to Rs. 1 lakh.
Renault ने की Duster की कीमतों में भारी कटौती, देखें नई प्राइज लिस्ट
Renault ने की Duster की कीमतों में भारी कटौती, देखें नई प्राइज लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेनॉ डस्टर इंडिया में काफी पसंद की जाने वाली कार है और यह अब भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल्स में से एक बनी हुई है। रेनॉ डस्टर अब और भी ज्यादा कम बजट वाली कारों में शामिल हो गई है क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमतों में 1 लाख रुपये तक की कटौती की है। रेनॉ डस्टर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने घोषणा की है कि डस्टर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की जाएगी जो मॉडल के हिसाब से तय की गई है। रेनॉ ने डस्टर के टॉप मॉडल आरएक्सजेड एडब्ल्यूडी डीजल पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया है। रेनॉ का कहना है कि कंपनी ने डस्टर का उत्पादन देसी स्तर पर शुरू कर दिया है जिससे कार की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया गया है और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को पहुंचाया गया है। 

 

Image result for Renault Duster

 

2018 डस्टर पेट्रोल रेन्ज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये रखी गई है।  नई कीमतों पर बोलते हुए रेनॉ इंडिया ऑपरेशन्स के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने बताया कि, "रेनॉ ने सबसे ज्यादा देश में बने उप्तादों का इस्तेमाल किया गया है जो 98 प्रतिशत है। इससे ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचा था और अब रेनॉ डस्टर से भी यही उम्मीद की जा रही है कि नई कीमतों और देसी प्रोडक्ट अपनाने की नीति को भी ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।"

 

Image result for Renault Duster

 

रेनॉ डस्टर की कीमतों की तुलना

 

रेनॉ डस्टर वेरिएंट्स 2017 कीमतें (रु.) 2018 कीमतें (रु.) बचत (रु.)
RXE पेट्रोल 8,50,925 7,95,000 55,925
RXL पेट्रोल 9,30,816 8,79,000 51,816
RXS CVT पेट्रोल 10,24,746 9,95,000 29,746
Std 85 PS डीजल 9,45,663 8,95,000 50,663
RXE 85 PS डीजल 9,65,560 9,09,000 56,560
RXS 85 PS डीजल 10,74,034 9,95,000 79,034
RXZ 85 PS डीजल 11,65,237 10,89,000 76,237
RXZ 110 PS डीजल 12,49,976 11,79,000 70,976
RXZ 110 PS AMT  डीजल 13,09,970 12,33,000 76,970
RXZ 110 PS AWD  डीजल 13,79,761 12,79,000 1,00,761

 

Created On :   3 March 2018 9:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story