'कैप्टन अमेरिका' और 'आयरन मैन' के भेष में आएगी Renault Kwid

Renault Kwid Avenger superhero edition launch in India on 5 feb
'कैप्टन अमेरिका' और 'आयरन मैन' के भेष में आएगी Renault Kwid
'कैप्टन अमेरिका' और 'आयरन मैन' के भेष में आएगी Renault Kwid

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत में सस्ती और स्टाइलिश कारों की चर्चा हो और रेनॉ क्विड का जिक्र न हो ये संभव ही नहीं है। क्विड देश में रेनॉ की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। 2015 में लॉन्च करने के बाद रेनॉ ने इस कार में ग्राहकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए क्विड को कई सारे स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। सबसे पहले कंपनी ने क्विड क्लाइंबर लॉन्च की, उसके बाद क्विड सेकंड एनिवर्सरी एडिशन, फिर क्विड लिव फॉर मोर एडिशन लॉन्च किया। अब रेनॉ ने अपनी लो-बजट कार क्विड को सुपरहीरो एडिशन में पेश करने की तैयारियां पूरी कर ली है। कार 5 फरवरी 2018 को लॉन्च की जाएगी। यहां तक कि रेनॉ ने ट्वीट कर बताया है कि क्विड ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘आयरन मैन’ की थीम पर लॉन्च की जाएगी।  रेनॉ ने पिछले साल ब्राजील में भी ऐसी ही ‘हल्क’ थीम वाली क्विड लॉन्च की थी।

 

simplezoom-img

 

रेनॉ इंडिया ने जो फोटो ट्वीट की है उसमें छायाचित्र जैसी दो कारों की फोटो दिखाई दे रही है और बैकग्राउंड में सुपरहीरो आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका की छवि साफ दिखाई दे रही है। ऐसे में हमारा मानना है कि क्विड सुपरहीरो एडिशन में रेनॉ मार्वल्स यूनिवर्स के सबसे चहेते सुपरहीरोज से जुड़े ग्राफिक्स और डेकल के साथ ही कई पुर्जे भी दिए जाएंगे। सुपरहीरो एडिशन की इन दोनों कारों के अलावा रेनॉ और भी कई सुपरहीरो पर आधारित वेरिएंट्स लॉन्च कर सकती है। फ्रांस की ऑटो मेकर कंपनी के लिए क्विड काफी हिट प्रोडक्ट है और इसमें रेनॉ का सबसे बड़ा हाथ है जिसने इस कार में ग्राहकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए इसे पिछले कुछ सालों में क्विड के लगातार नए-नए एडिशन में लॉन्च किया।
 

Image result for kwid

 

सुपरहीरो एडिशन में रेनॉ क्विड के इंजन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। अपडेटेड क्विड में भी 0.8-लीटर का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 67 bhp पावर और 72 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में 1.0-लीटर का इंजन भी दिया है जो 67 bhp पावर और 91 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। क्विड के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस करने के साथ ही कंपनी ने इसे एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया है। क्विड के साधारण मॉडल से तुलना करने पर क्विड सुपरहीरो एडिशन की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। 

Created On :   2 Feb 2018 9:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story