यहां पढ़ें Royal Enfield की Electric बाइक की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। थाईलैंड के एक शोरूम में इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन लगी हुई एक Royal Enfield classic देखी गयी थी। हालांकि देखने में तो ऐसा नहीं लगता कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक RE पर काम किया है। ये एक आफ्टर-मार्केट मॉडिफिकेशन जॉब जैसा लग रहा है। इस गाड़ी में Bullet के स्टॉक 4-स्ट्रोक पेट्रोल इंजन की जगह एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक बैटरी स्टैक लगा है। ये सारे पार्ट्स एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़े गए हैं जो एक बेल्ट-ड्राइव के जरिये मोटरसाइकिल के पीछे के पहिये को चलाता है। Royal Enfield ने इस गाड़ी को आधिकारिक तौर पर नहीं बनाया है कंपनी एक ऐसे भविष्य की ओर देख रही है जिसमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होंगे। यहां तक की Eicher के CEO सिद्धार्त लाल ने इस बात की पुष्टि की कि कंपनी ऐसे विकल्पों पर नज़र बनाए हुए है लेकिन वो बाज़ार में एक प्रोडक्ट उतारने से अभी 5-10 साल दूर हैं।
हाल ही में मनी कंट्रोल को दिए एक बयान में उन्होंने कहा था कि ""हम समझते हैं की टेक्नोलॉजी और बिजनेस मॉडल महत्वपूर्ण हैं। हम बाजार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सबसे पहले लेकर नहीं आने वाले, लेकिन हम अपना थोड़ा सा काम शुरू कर रहे हैं। हम अलग अलग आईडियाज और कांसेप्ट पर काम कर रहे हैं। फिर हम अगले 5-10 साल के टाइम फ्रेम के बारे में सोच रहे हैं और अगले कुछ तिमाहियों के बारे में नहीं। फिलहाल ये इन्वेस्टमेंट फेज में है। अगले 5-8 सालों में जब बैटरी के दाम घटने के बाद हम इसपर ध्यान दे सकते हैं। हम Volvo के साथ काफी क्लोज़ली काम कर रहे हैं। उनके पास दुनियाभर में बड़ी संख्या में EV हैं। हमारे पास एक इलेक्ट्रिक बस है जो इधर उधर जा रही है और हम अभी सीख रहे हैं। हम कांसेप्ट के प्रूफ को देख रहे हैं और टेक्नोलॉजी को समझ रहे हैं, लेकिन अभी ये काफी दूर है क्यूंकि टेक्नोलॉजी काफी महंगी है।""
दरअसल भारत सरकार चाहती है की रोड पर चलने वाली हर गाड़ी बिजली से चले। निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है। वहीं 2-व्हीलर सेगमेंट में, TVS Motors Jupiter का एक इलेक्ट्रिक संस्करण तैयार कर रही है जो अगले साल लॉन्च होगा। Hero MotoCorp भी जल्द ही इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर लॉन्च करने की तैयारी में है। Ather Energy, Tork Motorcycles और Emflux Motors जैसे स्टार्टअप भी बाजार में इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर लाने की तैयारी में हैं।
Created On :   20 Dec 2017 11:17 AM IST