Skoda Kodiaq Scout भारत में इसी माह होगी लॉन्च, होगी अधिक पावरफुल

Skoda Kodiaq Scout to be launched in India this month, will be more powerful
Skoda Kodiaq Scout भारत में इसी माह होगी लॉन्च, होगी अधिक पावरफुल
Skoda Kodiaq Scout भारत में इसी माह होगी लॉन्च, होगी अधिक पावरफुल
हाईलाइट
  • Scout का ग्राउंड क्लीयरेंस रेगुलर से 6mm ज्यादा है
  • Scout में 2.0 लीटर TDI इंजन दिया जा सकता है
  • Scout वेरिएंट Kodiaq एसयूवी का ऑफ-रोड वर्जन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Skoda Auto अपनी पॉपुलर एसयूवी Kodiaq का नया वेरियंट भारत में जल्द लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के अनुसार नया वेरिएंट Scout होगा, जो कि इस एसयूवी का ऑफ-रोड वर्जन होगा। कंपनी इसे 30 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी। बता दें कि ​कंपनी ने हाल ही में Skoda Kodiaq का कॉरपोरेट एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2.37 लाख रुपए है। 

Skoda Kodiaq के वर्तमान मॉडल में स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो यह दो वेरियंट (Style and LK) में उपलब्ध होती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 35.37 लाख और 36.79 लाख रुपए है। वहीं नए वेरिएंट को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

मिल सकता है ये इंजन
Kodiaq Scout में 2.0 लीटर TDI इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 150 PS का पावर और 340Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह एसयूवी में 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन और ऑल-वीइल-ड्राइव के साथ आ सकती है।

Skoda Kodiaq के नए वेरिएंट Scout का ग्राउंड क्लीयरेंस 194mm है जो कि रेगुलर वेरियंट्स के मुकाबले 6mm ज्यादा है। इसके अलावा इस वेरिएंट में सभी हार्डवेयर की सुरक्षा के लिए फुल अंडरबॉडी प्रोटेक्शन दिया गया है। 

फीचर्स
Skoda Kodiaq में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो कि Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं इसमें डिजिटल इंस्ट्रमेंट डिस्प्ले, ड्राइव मोड्स, पैनोरैमिक सनरूफ भी दिया जा सकता है। यह एसयूवी स्किड प्लेट्स और 19 इंच के रीस्टाइल्ड अलॉय वीइल्स के साथ आ सकती है। 

सुरक्षा फीचर्स
सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें दो से अधिक एयरबैग्स, ESC, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/ स्टॉप बटन दिया जा सकता है।


 

Created On :   27 Sept 2019 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story