Suzuki Gixxer SF 150 और 250cc भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शानदार लुक और दमदार परफोर्मेंस के साथ आने वाली बाइक्स का क्रेज युवाओं में लगातार बढ़ रहा है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपनी नई बाइक्स बाजार में उतार रही हैं। वहीं पुराने मॉडल भी नए अपडेट के साथ देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल जापानी ऑटो मेकर कंपनी Suzuki ने भारतीय मार्केट में अपनी नई Gixxer बाइक लॉन्च कर दी है। इनमें Gixxer 150 SF फेसलिफ्ट मॉडल है, इसमें कई कॉस्मेटिक साथ इनके फीचर्स में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
कीमत
2019 Suzuki Gixxer SF 250 ABS की शुरुआती कीमत 1.70 लाख रुपए रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने Gixxer 150 SF भी लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है। ये कीमतें दिल्ली एक्सशोरूम हैं।
इंजन
बात करें 2019 Suzuki Gixxer SF 250 के परफार्मेंस की तो इसमें 249cc का सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 26bhp की पावर देता है। इसमें छह गियरबॉक्स दिए गए हैं।
फीचर्स
Gixxer SF 250 में क्लिप ऑन हैंडलबार्स दिए गए हैं और स्पोर्टी स्प्लिट सीट दी गई है। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट्स, स्प्लिट सीट्स और 17 इंच के मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं इंस्ट्रूमेंट पैनल में एलसीडी दी गई है, इस बाइक में Dual Exhaust सिस्टम दिया गया है। बाइक को आरामदायक बनाने के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं वहीं इसके रियर में मोनोशॉक दिया गया है।
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस बाइक में डुअल चैनल ABS दिया गया है। इस बाइक के रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
मुकाबला
भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला Yamaha Fazer 25, Honda CBR, Bajaj Pulsar RS 200 और KTM RC200 जैसी बाइक्स के साथ होगा।
Gixxer SF 150
इंजन
2019 Suzuki Gixxer SF 150 में 155cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन यह 14.5bhp का पावर देता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
इस बाइक में डिजिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है और इसमें कुछ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। सुरक्षा के तौर पर इसमें सिंगल चैनल ABS दिया गया है। वहीं बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक दिया गया है। नई Gixxer SF 150 में नई फेयरिंग और शार्प लुक वाली एलईडी हेडलाइट दी गई है। नए मॉडल में स्प्लिट सीट दी गई है। इस बाइक में स्पोर्टी क्लिप-ऑन हैंडलबार दिया गया है। डबल-बैरल एग्जॉस्ट पर क्रोम फिनिश इसके लुक और फ्रेश बनता है।
मुकाबला
नई Gixxer SF 150 का मुकाबला Yamaha YZF-R15 S और Hero Xtreme 200S जैसी बाइक्स से माना जा रहा है।
Created On :   21 May 2019 10:37 AM IST