TATA ने खास कंपनी के लिए बनाई ये इलेक्ट्रिक कार, पहला लॉट भी किया डिलीवर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी टिगोर इलेक्ट्रिक व्हीकल का पहला लॉट डिलीवर कर दिया है। कंपनी ने ये ऑर्डर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (EESL) के कहने पर तैयार किया है। EESL ने टाटा मोटर्स को इलैक्ट्रिक कारें बनाने का ऑर्डर दिया है जो 10,000 इलैक्ट्रिक व्हीकल्स बाजार में उतारने की पहल का एक हिस्सा है। टाटा ने टिगोर इलैक्ट्रिक व्हीकल की चाबी EESL के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ कुमार के हाथ में कंपनी के बाकी अधिकारियों की मौजूदगी में सौंपी। इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने L1 बिडर की दौड़ जीत ली है और सितंबर 2017 में EESL द्वारा निकाले गए टेंडर पर भी कब्जा कर लिया है।
पहले फेस में टाटा मोटर्स को 250 टिगोर तैयार करने का ऑर्डर मिला था। इस ऑर्डर को पूरा करने और EESL का टेंडर मिलने पर टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी ग्वेंटर बशचैक ने कहा कि, "टाटा टिगोर इलैक्ट्रिक व्हीकल के साथ हमने भारत में ई-मोबिलिटी व्हीकल को बढ़ावा देने का सफर शुरू कर दिया है और आने वाले समय में हम भारतीय ग्राहकों को इलैक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेन्ज उपलब्ध कराएंगे। इसके सहारे हम सरकार के ई-मोबिलिटी विजन को और भी आगे लेकर जाएंगे।" यह कार पूरी तरह इलैक्ट्रिक है और बूंद भर भी डीजल-पेट्रोल नहीं पीती।
टाटा मोटर्स इस कार को कंपनी के साधारण प्लैटफॉर्म पर बनाएगी और ऑर्डर के अनुसार टाटा ने कार को तीन ट्रिम - बेस, प्रिमीयम और हाई में उपलब्ध कराया है। ऑर्डर के अलावा टाटा ने अपने ग्राहकों को आरामदायक सफर देने के लिए फुली ऑटोमैटिक AC भी लगाया है। टाटा ने इस कार में सिंगल स्पीड, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है, साथ ही टाटा टिगोर ईवी में इलैक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम दिया गया है जिसे इलैक्ट्रा ईवी नामक कंपनी ने बनाया और सप्लाई किया है। यह कंपनी ऑटोमोबाइल जगत में इलैक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम बनाने और सप्लाई करने का काम करती है।
Created On :   16 Dec 2017 9:53 AM IST