Tata Motors ने 60 हजार बढ़ाई सभी कारों की कीमत, 1 अप्रैल से नई कीमतें लागू

Tata Motors To Increase Prices Of Its Cars By Up to rs 60,000.
Tata Motors ने 60 हजार बढ़ाई सभी कारों की कीमत, 1 अप्रैल से नई कीमतें लागू
Tata Motors ने 60 हजार बढ़ाई सभी कारों की कीमत, 1 अप्रैल से नई कीमतें लागू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नया वित्तीय वर्ष शुरू होने ही वाला है और इस समय कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला ले रही हैं। टाटा मोटर्स उन हालिया कार कंपनियों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि टाटा के सभी पैसेंजर वाहनों की कीमतों में 60,000 रुपये तक बढ़ोतरी की जाएगी। टाटा मोटर्स ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि किस कार की कीमत कितनी बढ़ेगी। हो सकता है कि कंपनी अपने प्रीमियम मॉडल की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ेंगी जिनमें टाटा हैक्सा जैसी SUV शामिल है। हमारा मानना है कि टाटा अपने सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा किया जाएगा।

कंपनी ने लागत मूल्य बढ़ने का हवाला देकर कीमतें बढ़ाई हैं और बढ़ी हुई कीमतों को 1 अप्रैल 2018 से लागू किया जाएगा। टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक परीक ने कहा कि, “बढ़ते लागत मूल्य के साथ लगातार बदलती बाजार परिस्थितियों और कई बाहरी आर्थिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। कीमतें बढ़ने के बाद भी हम अपने वाहनों की बिक्री में आने वाले समय में भी ग्रोथ हासिल करेंगे जिनमें टाटा के शानदार पोर्टफालियों के तहत टिगोर, हैक्सा, टिआगो और नैक्सन शामिल हैं।”

टाटा ने जो आखरी कार लॉन्च की है वो जेस्ट प्रीमियो है जो कुछ ही दिन पहले भारत में लॉन्च की गई है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये रखी गई है। जेस्ट प्रीमियो में नए फीचर्स दिए गए हैं जो रेगुलर जेस्ट में उपलब्ध नहीं हैं। टाटा का कहना है कि लॉन्च के बाद से ही जेस्ट काफी पसंद की जा रही हैं और अबतक इस कार की 85,000 से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने फरवरी 2018 में 17,771 यूनिट वाहन बेचकर कुल 45% की ग्रोथ हासिल की है। वर्ततान में टाटा टिआगो, टिगोर और नैक्सन भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टाटा कार बनी हुई हैं।

Created On :   24 March 2018 9:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story