TATA ने पेश किया Tigor Sport का टीजर, आॅटो एक्सपो में देगी दस्तक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली नई कार 2018 Tigor Sport कॉम्पैक्ट सिडान का टीजर पेश किया है। यह भारत में सबसे ज्यादा ताकतवर पेट्रोल इंजन से लैस कॉम्पैक्ट सिडान होगी। इतना ही नहीं, यह देश में सबसे कम कीमत वाली परफॉर्मेंस कार भी होगी। टाटा मोटर्स 2018 आॅटो एक्सपो में कई कारें पेश करेगी लेकिन यह अपने आप में एक यूनीक कार होगी। Tigor Sport को कंपनी Tiago Sport के साथ शोकेस करेगी। दोनों कारों में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो कि टाटा नेक्सॉन से लिया गया है। यह इंजन 108 बीएचपी का पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इनमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड फीचर दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Tata Motors ने Honda को पछाड़ा, ये 3 कारण हैं इसके पीछे
Tiago Sport और Tigor Sport की कीमतों को टाटा कम से कम रखने की पूरी कोशिश करेगा। टियागो स्पॉर्ट एक स्पॉर्टी हैचबैक है और इसकी कीमत 6 लाख रुपये से कम में शुरू हो सकती है। जबकि कॉम्पैक्ट सिडान Tigor Sport की कीमत 7 लाख रुपये से कम में शुरू होने की उम्मीद है। इन कीमतों में भारत में हाल फिलहाल कोई स्पॉर्टी लुक वाली गाड़ी नहीं है। इंजन और गियरबॉक्स के अलावा, इन कारों के बॉडी पर भी खास काम किया जाएगा। इनमें साइड स्कर्टिंग, बम्पर एक्सटेंशंस और स्पॉर्टी डेकल्स शामिल होंगे। सस्पेंशन को भी बेहतर किया जाएगा। कारों के बाहरी हिस्से पर स्पॉर्टी थीम देखने को मिलेगी तो वहीं इंटीरियर्स में भी स्पॉर्टी फील दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Jeep Compass या Mahindra XUV500, कौन है आपके लिए बेहतर
कंट्रास्ट सिलाई, ड्रिल्ड पेडल्स आदि इन कारों को स्पॉर्टी लुक देंगे। इन स्पॉर्टी कारों में जेटीपी बैजिंग दी जाएगी। दरअसल, इन कारों को टाटा मोटर्स ने एक इंजिनियरिंग फर्म, जाएम आॅटोमोटिव के साथ मिलकर बनाया है। यह फर्म रेसिंग के लिए परफॉर्मेंस कारें बनाने के लिए जानी जाती है।
Created On :   29 Jan 2018 10:59 AM IST