Bajaj ने लॉन्च की Avenger Street 180, जानें कीमत और खासियत

The 2018 Bajaj Avenger Street 180 Launched, Priced At rs 83,475
Bajaj ने लॉन्च की Avenger Street 180, जानें कीमत और खासियत
Bajaj ने लॉन्च की Avenger Street 180, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  Bajaj ने इंडिया में अपनी पॉपुलर क्रूजर बाइक अवेंजर का एक और मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अवेंजर स्ट्रीट 180 लॉन्च करने के साथ बिल्कुल नई 2018 अवेंजर स्ट्रीट 220 और क्रूजर 220 पेश की हैं। नई अवेंजर 180 को कंपनी ने अपग्रेड करके दोबारा बाजार में उतारा है। माना जा रहा है कि यह मोटरसाइकल कंपनी की अवेंजर स्ट्रीट 150 को रिप्लेस करेगी। बजाज ऑटो का मकसद क्लासिक बाइक सैगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने का है और इसीलिए कंपनी ने ज्यादा दमदार इंजन वाली और कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस अवेंजर स्ट्रीट 180 से पर्दा हटाया है। कंपनी ने इस बाइक में 180cc का इंजन दिया है जिससे चालक को यह बाइक चलाने में अब और भी ज्यादा मजा आएगा।

 

 

बजाज ने नई अवेंजर स्ट्रीट 180 में बिल्कुल नए रोड्सटर डिजाइन का हैडलैंप लगाया है जो एलईडी डीरएल के साथ आता है और नए ग्राफिक्स और ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। बाइक लॉन्च की जानकारी देते हुए बजाज ऑटो लिमिटेड के मोटरसाइकल बिजनेस के प्रेसिडेंट ऐरिक वास ने बताया कि, "सैगमेंट लीडर के तौर पर बजाज ऑटो का यकीन मोटरसाइकल को बेहतर से और बेहतर बनाने में है। अवेंजर स्ट्रीट 180 स्टाइल के आज के जमाने की है और रोड्सटर डिजाइन के साथ बाइक में ज्यादा दमदार इंजन दिया गया है। क्लासिक बाइकिंग की दुनिया में समझदार ग्राहक अपने दिमागी सैट-अप रखते हैं।"
 

 

बजाज अवेंजर स्ट्रीट 180 में 180cc का DTSi इंजन दिया गया है जो 8500 rpm पर 15.3 bhp पावर और 6500 rpm पर 13.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 169 एमएम है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने महाराष्ट्र में बिल्कुल नई 2018 अवेंजर स्ट्रीट 180 की एक्सशोरूम कीमत 83,475 रुपये रखी है। 150 किग्रा वजनी इस बाइक के साथ 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और बाजार में मुकाबले को देखते हुए बजाज ने इस बाइक को बेहतरीन फीचर्स से भी लैस किया है। 

 

 

Created On :   23 Feb 2018 9:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story