शोरूम पहुंची नई नवेली Maruti Suzuki Swift, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

The All new 2018 Maruti Suzuki Swift reaches showrooms in India
शोरूम पहुंची नई नवेली Maruti Suzuki Swift, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च
शोरूम पहुंची नई नवेली Maruti Suzuki Swift, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने अपनी नई नवेली Swift को शोरूम पर डिस्पले करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भी नई स्विफ्ट हर डीलरशिप तक नहीं पहुंच सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि दिल्ली में 9 फरवरी से शुरू होने जा रहे ऑटो एक्सपो में लॉन्चिग के बाद हर डीलरशिप में मौजूद होगी। कार की कीमत की घोषणा भी लॉन्च के समय होगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार के बेस- पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5 लाख रुपये के आस पास ही होगी। कार की डिमांड इतनी है कि लॉन्च होने से पहले ही कार का वेटिंग पीरियड 8 से 10 हफ्ते के बीच है। 11 हजार रुपये टोकन अकाउंट देकर आप अपने नजदीकी मारुति के शोरूम जाकर इसे बुक करा सकते हैं।  

 

2018 Suzuki Swift Sport Dashboard

 

3rd जेनेरेशन Swift को Maruti के किफायती पर sporty बी-सेगमेंट hatchback के रूप में पोजीशन किया जायेगा और ये Baleno के नीचे होगी। कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसी प्लेटफॉर्म पर Dzire और Baleno भी आधारित है। ये नया प्लेटफॉर्म है जो की हाई-स्ट्रेंथ पर लाइटवेट स्टील इस्तेमाल करता है। ये प्लेटफॉर्म नई Swift को पुरानी स्विफ्ट से करीब 80 किलो हल्का बनाता है। कम वजन की वजह से Swift के फ्यूल एफिशिएंट होने की उम्मीद है।

 

 

हालांकि नई स्विफ्ट में भी पहले की जनरेशन में इस्तेमाल किए जा रहे इंजन ही होंगे। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो कार में 1.2 लीटर K-Series इंजन होगा। जो 82 बीएचपी और 114 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं बात की जाए डीजल वेरिएंट की तो कार में 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा। जो 74 बीएचपी और 190 एनएम टॉर्क जनकेट करेगा। दोनों ही इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए जाएंगे। ऐसा पहली बार है जब मारुति इंडिया में Swift के ऑटोमेटिक वेरिएंट बेचेगी। कार पहले से ज्यादा स्पेशियस भी होगी। कार के व्हीलबेस को 20mm बढ़ाया गया है। बूट स्पेस भी 50 लीटर बढ़ा दिया गया है।

 

Image result for maruti suzuki all new swift 2018 interior

 

नयी Swift अपनी प्रोडक्शन फैसिलिटी शेयर करेगी Baleno के साथ Maruti की गुजरात के हंसलपुर की नयी फैक्ट्री में। कार को सिर्फ इंडिया ही नहीं बाहर के राईट-हैण्ड ड्राइव मार्केट्स में भी बेचा जायेगा। Maruti के इस कार के एक और sporty वर्जन Swift Sport के नाम से लॉन्च करने की संभावना है।

 

Related image

 

Swift Sport के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। ये इस्तेमाल करेगी एक 1.4 लीटर Booster Jet Turbo पेट्रोल इंजन जो प्रोड्यूस करता है 140 बीएचपी की पीक पॉवर और 230 एनएम् का पीक टॉर्क। इस इंजन को साथ मिलेगा एक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का। ज्यादा क्रिस्प हैंडलिंग के लिए Swift Sport के सस्पेंशन चेंज करने की संभावना है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। Swift Sport की कीमत करीब 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है। 

Created On :   5 Feb 2018 10:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story