‘छोटी सी लड़की की एक और बड़ी सी गाड़ी’, जानें कितनी खास है नेहा की मर्सडीज

‘छोटी सी लड़की की एक और बड़ी सी गाड़ी’, जानें कितनी खास है नेहा की मर्सडीज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में मर्सडीज-बैंज की शानदार SUV GLS350 खरीदी है। नेहा कक्कड़ ने अपनी नई कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। गौरतलब है कि नेहा की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया में काफी ज्यादा है और उनके फैन्स उन्हें सेल्फी क्वीन बुलाते हैं। नेहा ने मर्सडीज की इस कार की डिलिवरी मुंबई के लैंडमार्क कार्स कांदिवली से ली है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेहा ने लिखा ‘छोटी सी लड़की की एक और बड़ी सी गाड़ी’। नेहा कक्कड़ ने इस SUV का GLS 350d 4मैटिक मॉडल खरीदा है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 81.90 लाख रुपये है। ऑनरोड कीमत की बात करें तो यह 95 लाख रुपए से भी ज्यादा जाती है।

मर्सडीज-बैंज ने इस कार को फुल-साइज SUV बनाया है जो पूरी तरह लग्जरी है। कंपनी ने इस दमदार कार में पूरी तरह एलईडी हैडलाइट्स लगाए गए हैं, इसके साथ ही ट्विन-स्लेट ग्रिल, फुल-एलईडी टेललाइट दिया गया है। कंपनी ने इस 7-सीटर SUV के इंटीरियर को काफी ज्यादा एडवांस बनाया है और इसकी कनेक्टिविटी भी एडवांस है जिसमें आप इंटरनेट चला सकते हैं और ऑनलाइन म्यूजिक भी सुन सकते हैं। GLS 350d में एप्पल कार प्ले दिया गया है जो कमांड सिस्टम पर काम करता है, कमांड कार में लगा 8-इंच का कनेक्टिविटी सिस्टम है। इसके अलावा कार में मूड लाइटिंग, बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, इलैक्ट्रिक फोल्ड तीसरी पंक्ति की सीट्स और ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

मर्सडीज-बैंज GLS 350d में डायनामिक सिलेक्ट फंक्शन दिया है जिसमें बेहतर ड्राइविंग के लिए 5 ड्राइविंग मोड्स - इंडिविजुअल, स्पोर्ट, कम्फर्ट, स्लिपरी और ऑफ-रोड शामिल हैं। मर्सडीज-बैंज ने इस SUV में 2987cc का 3.0-लीटर V6 डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 3400 rpm पर 258 bhp पावर और 1600-2400 rpm पर 620 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस ऑल-व्हील-ड्राइव SUV के इंजन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। नेहा कक्कड़ ही नहीं बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू ने भी कुछ समय पहले मर्सडीज-बैंज GLS खरीदी है। नेहा की नई GLS 350d तेज रफ्तार SUV है और 7.8 सेकंड में ही 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 222 किमी/घंटा है।
 

Created On :   21 Feb 2018 10:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story