आज Hero लॉन्च करेगी अपनी नई दमदार Xtreme NXT, जानें खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चंद घंटों बाद Hero motocorp इंडिया में अपनी नई बाइक एक्सट्रीम NXT लॉन्च करने वाली है जो ऑटो एक्सपो 2016 में पेश की गई हीरो एक्सट्रीम 200S का प्रोडक्शन मॉडल है। कंपनी ने इस बाइक को बाजार में उतारने लायक बनाने में पूरे 2 साल का समय लिया है और बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प दमदार बाइक सामने लाएगी। एक्सट्रीम NXT कंपनी की अबतक की सबसे दमदार मोटरसाइकल है और माना जा रहा है कि इसमें 200cc का इंजन दिया जाएगा। भारत में पहले से इस बाइक का मुकाबला करने के लिए काफी सारे प्रतिद्वंदी तैयार हैं।
फीचर्स की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प एक्सट्रीम NXT में डिजिटल एनेलॉग इंस्ट्रुमेंट पैनल दे सकती है। ऑटो एक्सपो 2016 में जो बाइक पेश की गई थी उसी की तरह इसमें एलईडी पायलट लाइट्स के साथ एलईडी टेल लाइट्स भी दिए दिए जा सकते हैं। कंपनी ने बाइक में नए अलॉय व्हील्स दिए हैं और इसका हैडलैंप भी ऑल-एलईडी हो सकता है। पावर की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम NXT में 200cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 8500 rpm पर 18 bhp पावर और 6000 rpm पर 17 Nm पीर्क टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला हो सकता है।
बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। इसके साथ ही बेहतर ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है। कंपनी भारत में हीरो एक्सट्रीम NXT की एक्सशोरूम कीमत 90,000-95,000 रुपये रख सकती है। गौरतलब है कि भारत में 200-300 cc बाइक्स का चलन काफी बढ़ गया है, ऐसे में हीरो भी 125-150 cc बाइक्स से आगे बढ़कर एक्सट्रीम का नेक्स्ट लेवल पेश करने वाली है। भारत में इसका मुकाबला बजाज पल्सर NS200, TVS अपाचे RTR 2004V और यामाहा FZ-25 से होने वाला है।
Created On :   30 Jan 2018 9:19 AM IST