इंडिया में स्पॉट हुई Mahindra Genze , जानें कितनी खास है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही हफ्तों पहले हमने आपको सैन फ्रैंसिस्को से महिंद्रा की बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जेनजी का एक्सक्लूसिव रिव्यू दिखाया था। कंपनी ने इस स्कूटर को किसी मालवाहक घोड़े जैसा बनाया है जिसमें सिर्फ एक सीटी है और बाकी पूरी जगह पर सामान लाने ले जाने के लिए काफी जगह दी गई है। इस सैगमेंट की बाकी स्कूटर्स से तुलना करने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बिल्कुल अलग ही छवि बनाने वाली है। हम जानते हैं कि महिंद्रा पहले भी कई बार भारत में इस स्कूटर की टेस्टिंग कर चुकी है और अब कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है जो टेस्टिंग के दौरान दिखाई दिया है। कंपनी भले ही इस ई-स्कूटर को भारत में टेस्ट कर रही हो, लेकिन हमें नहीं लगता है कि कीमत और सैगमेंट को देखते हुए महिंद्रा जल्द इसे भारत में लॉन्च करने वाली है।
महिंद्रा जेनजी को अनोखे तरीके से एल्युमीनियम मोनोकॉक्यू फ्रेम पर बनाया गया है और महिंद्रा की बाकी स्कूटर्स में दिए जाने वाले डिजाइन से ये बिल्कुल अलग है। जेनजी ई-स्कूटर को स्मार्ट कनेक्टिविटी भी दी गई है जिसमें कलर स्क्रीन, जीपीएस ट्रैकिंग, राइड मोड्स जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। स्कूटर का अगला पहिया काफी बड़े आकार का है जिससे इसे बेहतर लुक मिलता है और इसका हैडल काफी ऊंचा होने के साथ बड़े आकार की सीट इसे बेहतर राइडिंग देती है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देने के साथ ही पीछे सवारी बैठाने के लिए कस्टमाइजेशन का विकल्प भी मौजूद है।
ताकत की बात करें तो महिंद्रा ने नई जेनजी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 किवा का लीथियम इऑन बैटरी पैक दिया है और यह 48 वोल्ट इलेक्ट्रिक सिस्टम से लैस है। यह स्कूटर 2 BHP पावर और 100 NM पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। पहले कंपनी ने इसकी रेन्ज 48 किमी रखी थी जो अब बढ़कर 56 किमी/चार्ज हो गई है, वहीं यूनाइटेड स्टेट्स में इसकी टॉप-स्पीड 48 किमी/घंटा है। अगर भारत में लॉन्च हुई तो ये स्कूटर और भी ज्यादा तेज रफ्तार होगी क्योंकि इसका स्पीड नियंत्रित करने वाला सिस्टम निकाल दिया जाएगा। जहां इसका कई सारे तरीकों से इस्तेमाल किया जाने वाला है, यह स्कूटर पार्सल डिलिवरी के साथ खाना घर तक पहुंचाने वालों के द्वारा काफी उपयोग की जाएगी।
Created On :   11 April 2018 10:18 AM IST