Mahindra XUV700 का टीजर वीडियो रिलीज, ऑटो एक्सपो में करेगी शिरकत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 9 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो के लिए ऑटोमोबाइल जगत की जानी मानी कंपनियां तैयारियों में जुटी हैं। Mahindra भी ऑटो एक्सपो के लिए खुद को तैयार कर चुकी है। Mahindra ने हाल ही में अपनी नई और फ्लैगशिप गाड़ी का टीजर रिलीज किया है। और ये फ्लैगशिप कार है XUV700। कंपनी के आधिकारिक रूप से रिलीज किए गए टीजर वीडियो में कार पूरी तरह से तो नहीं दिखाई देती। लेकिन वीडियो देखकर जो तस्वीर दिमाग में बनती है उससे साफ जाहिर होता है कि ये कार SsangYong Rexton पर आधारित होगी। आइए पहले दिखाते हैं आपको वो टीजर वीडियो ।
Mahindra गाड़ी को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी और ये गाड़ी मार्केट में चुनौती देगी Toyota Fortuner और Ford Endeavor जैसी गाड़ियों को। फुल-साइज़ SUV को दिए जायेंगे सीट्स के तीन रो और 7 लोगों के बैठने की क्षमता। आने वाली गाड़ी के डायमेंशन की ठीक ठीक डिटेल्स अभी मालूम नहीं हैं लेकिन इस गाड़ी को नयी Rexton वाले डायमेंशन मिलने की उम्मीद है जिसे Toyota Fortuner से ज्यादा लम्बा व्हीलबेस दिया गया है। लम्बे व्हीलबेस का आमतौर पर मतलब होता है ज्यादा इंटीरियर स्पेस। बाहर से देखने में XUV700 को बॉडी पे बोल्ड क्रीजेज़ दिए जायेंगे जो काफी आकर्षक लगेंगे। हमें Rexton पर भी सिमिलर डिजाईन की उम्मीद है लेकिन Mahindra बैज के साथ।
हमेशा की तरह, Mahindra SUV को फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट देगा। कार को रियर सीट पैसेंजर के लिए एक फुल-फ्लेज्ड सेंटर कंट्रोल दिए जाने की उम्मीद है। रियर सीट के लिए सीट रिक्लाइन और मसाज ऑप्शन भी संभावित हैं। सेंट्रल कंसोल को दिए जायेंगे एक लार्ज टचस्क्रीन Android Auto और Apple CarPlay इंटीग्रेशन के साथ। कई और फीचर्स जैसे की पडल लैंप और टेक-मी-होम लाइट भी संभावित हैं। SUV को प्रोजेक्टर हेडलैंप, 360-डिग्री कैमरा, लेदर सीट्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट, और सनरूफ भी दिए जायेंगे। प्रीमियम टच ऐड करने के लिए रियर पैसेंजरों को हेडरेस्ट पर माउंटेड पर्सनल स्क्रीन्स का लुत्फ़ भी उठाने का मौका मिल सकता है।
XUV500 की तरह, नयी फ्लैगशिप को 6 या ज्यादा एयरबैग दिए जा सकते हैं। एबीएस, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हिल होल्ड, और हिल डिसेंट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड होंगे। इंजन की बात करें तो, नयी Mahindra XUV700 इस्तेमाल करेगी एक 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन जो जेनेरेट करता है 189 बीएचपी और 420 एनएम। 2WD और 4WD ऑप्शन्स संभावित हैं। नई एसयूवी में मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन उपलब्ध होंगे।
XUV700 का स्टीकर प्राइस करीब 22 लाख रुपये होने की उम्मीद है। ये इसे Toyota Fortuner से 4 लाख रुपये सस्ता बनाता है। ये होगा एक वैल्यू-फॉर-मनी प्रोडक्ट जो Mahindra 2018 के अंत या 2019 के शुरू में लॉन्च करेगी।
Created On :   5 Feb 2018 11:07 AM IST